वरुण धवन Vs जाह्नवी कपूर: दोनों में से कौन है ज्यादा पढ़ा-लिखा? जबरदस्त केमिस्ट्री से काटते हैं बवाल
24 अप्रैल 1987 को मुंबई में जन्मे वरुण धवन ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई के मशहूर बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल माहिम से की.
स्कूलिंग के बाद उन्होंने मुंबई के एच.आर. कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से अपनी आगे की पढ़ाई पूरी की. पढ़ाई के साथ-साथ वह और कई एक्टिविटी में हमेशा एक्टिव रहे. आगे चलकर वरुण ने यूनाइटेड किंगडम की नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजमेंट में बैचलर डिग्री हासिल की.
डिग्री पूरी करने के बाद ही वरुण धवन ने अपना करियर एक्टिंग में शुरू किया. उन्होंने करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' 2012 से अभिनय की शुरुआत की थी. वरुण धवन अपनी सफल फिल्मों जैसे 'मैं तेरा हीरो', 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया', 'बदलापुर', 'जुड़वा 2' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' के लिए जाने जाते हैं.
वहीं एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की बात करें तो उन्होंने ने अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई के इकोले मोंडियाल वर्ल्ड स्कूल से पूरी की.
पढ़ाई के साथ ही उनको एक्टिंग में भी खास इंटरेस्ट था. उन्होंने अपने इस शौक को करियर में बदलने का फैसला किया और एक्टिंग सीखने के लिए लॉस एंजेलिस स्थित ली स्ट्रेसबर्ग थिएटर एन्ड फ़िल्म इंस्टीट्यूट में एडमिशन लिया. यहां से ट्रेनिंग लेने के बाद जाह्नवी ने अपने एक्टिंग सफर की शुरूआत की और और बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई.
जाह्नवी कपूर ने अपने करियर की शुरुआत 2018 में फिल्म 'धड़क' से की, जिसमें उन्होंने ईशान खट्टर के साथ काम किया था. जाह्नवी ने अपने अब तक के करियर में, 'धड़क', 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल', 'रूही', 'मिली', 'गुड लक जैरी', 'मिस्टर एंड मिसेज माही', 'उलझ' और 'देवरा: पार्ट 1' जैसी फिल्मों में काम किया है.
वहीं अगर दोनों के वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण धवन और जाह्नवी कपूर आने वाली फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में साथ नजर आएंगें. जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है. और फिल्म इसी साल 2 अक्टूबर को रिलीज होगी. हांलाकि दोनों पहले भी फिल्म 'बवाल' में एक साथ नजर आ चुकें हैं. और दोनो की केमिस्ट्री को भी फैंस का खूब प्यार मिला था.