Sunny Sanskari ki Tulsi Kumari Fees: वरुण धवन या जाह्नवी कपूर किसने ली ज्यादा फीस? जान लें पूरी स्टारकास्ट ने छापे कितने नोट
रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एक बार फिर ऑडियंस को जाह्नवी कपूर और वरुण धवन की जोड़ी देखने को मिलने वाली है. इस फिल्म की स्टारकास्ट काफी बड़ी है. आइए आपको बताते हैं किसने कितनी फीस ली है.
टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक वरुण धवन को 15 करोड़ रुपये फीस मिली है. उन्हें फिल्म के लिए सबसे ज्यादा फिल्म मिली है.
वरुण धवन के साथ लीड रोल में जाह्नवी कपूर नजर आएंगी. जाह्नवी को इस फिल्म के लिए 5 करोड़ फीस मिली है.
सान्या मल्होत्रा का अंदाज फिल्म में काफी पसंद आने वाला है. उनकी और रोहित सराफ की जोड़ी देखने को मिलेगी. सान्या को इस फिल्म के लिए 1 करोड़ फीस मिली है.
रोहित सराफ ने वेब सीरीज से अलग पहचान बनाई है. वो अब बॉलीवुड फिल्मों में छाए हुए हैं. उन्हें फिल्म के लिए 1 करोड़ फीस मिली है.
मनीष पॉल भी अपनी एक्टिंग से लोगों को इंप्रेस करने के लिए तैयार हैं. उन्हें इस फिल्म के लिए 70 लाख फीस मिली है.
अक्षय ओबेरॉय बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाने में लगे हुए हैं. सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में अक्षय सपोर्टिंग रोल में नजर आएंगे. उन्हें भी फिल्म के लिए 70 लाख फीस मिली है.