Varun Dhawan Funny Story: कभी काजोल को शाहरुख खान की पत्नी समझते थे वरुण धवन, जानिए कैसे दूर हुई गलतफहमी
दरअसल वरुण धवन का ये किस्सा बॉलीवुड की ऑन स्क्रीन जोड़ी शाहरुख खान और काजोल से जुड़ा हुआ है. जिन्होंने कई फिल्मों में अपनी रोमांटिक केमिस्ट्री से लोगों का दिल जीता है. साथ ही ये दोनों रियल लाइफ में भी काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. ऐसे में वरुण धवन ये समझने लगे थे कि काजोल और शाहरुख खान पति-पत्नी है.
इस बात का खुलासा खुद वरुण धवन ने ही एक रियलिटी शो में किया था. उन्होंने कहा था कि, ” एक बार मैं एनवीए का चंदा लेने शाहरुख सर के घर गया था, उस वक्त घर का दरवाजा उनकी वाइफ गौरा मैम ने खोला और उन्हें देखकर मैं हैरान रह गया था.”
वरुण ने आगे कहा कि, “ गौरी मैम को देखकर तब तो मैंने कुछ नहीं कहा. लेकिन जैसी ही मैं घर आया तो मैंने अपनी मम्मी से कहा कि शाहरुख सर के घर काजोल मैम तो नहीं थी कोई और ही लेडी थी. तब मेरी मां ने मेरी गलतफहमी दूर की और बताया कि शाहरुख की पत्नी नहीं हैं बल्कि गौरी हैं.”
बता दें कि शाहरुख खान और काजोल ने अपने करियर में एकसाथ ‘बाजीगर’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘माई नेम इज खान’ और ‘दिलवाले’ जैसी शानदार फिल्मों में काम किया है.
वहीं बात करें वरुण धवन की तो उन्होंने इंडस्ट्री में करण जोहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से की थी. इसके बाद एक्टर ‘बदलापुर’, ‘भेड़िया’ और ‘जुग-जुग जियो’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुके हैं.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो वरुण धवन ने अपनी बचपन की दोस्त नताशा दलाल से शादी की है. दोनों अक्सर बॉलीवुड पार्टियों में लाइमलाइट का हिस्सा बने रहते हैं.