Akshay Kumar से सगाई टूटने के बाद Raveena Tandon की हो गई थी ऐसी हालत, सड़कों पर घूमती रहती थीं एक्ट्रेस
यहां तक की दोनों ने सगाई भी कर ली थी, लेकिन ये मोहब्बत शादी की मंजिल तक नहीं पहुंची और दोनों की सगाई टूट गई. अक्षय से अलग होने के बाद रवीना ने उनपर धोखा देने का आरोप भी लगाया था.
अक्षय कुमार से सगाई टूटने के बाद रवीना टंडन टूट गई थीं. सालों पहले ज़ूम को दिए एक इंटरव्यू में रवीना ने बताया था कि अक्षय से अलग होने के बाद उनका दिल टूट गया था वो यूं ही सड़कों पर गाड़ी लेकर घूमते रहती थीं.
एक्ट्रेस ने बताया 'जब मेरी सगाई टूटी थी मैं बेरोज़गार थी.मुझे समझ नहीं आता कि मेरे साथ हो क्या रहा है. रातों को जब नींद नहीं आती थी तो मैं अपनी गाड़ी लेकर, उसमें म्यूज़िक ऑन कर के निकल जाया करती थी'.
'एक रात मेरी नज़र झोपड़ों पर गई. तब मुझे ये एहसास हुआ कि इसे जिंदगी कहते हैं. आपके पास तो सब है.आप एक मर्सिडिज़ चला रही हैं...आपके दोनों हाथ पैर ठीक हैं लोग आपको खूबसूरत बुलाते हैं..आप वापस जाएंगी अपने रूम का एसी ऑन करेंगी और सो जाएंगी'
'...पर उस झोपड़े में एक आदमी पीकर अपनी पत्नी को पीट रहा था. बच्चा बारिश में भी भीग रहा था.एक औरत अपने घर पर प्लास्टिंक डाल रही थी. ये सब मुझे देखकर लग रहा है कि मेरे पास तो कोई कमी नहीं है तो मैं क्यों रहो रही हूं'.
'तब मैंने सोचा कि ऊपरवाले ने मुझे सब दिया है. हाथ पैर सही सलामत हैं मैं कुछ और कर लूंगी.जो उन्होंने किया वो उनके कर्म हैं.मैं अपना कर्म करूंगी और आज भगवान में मुझे दो खूबसूरत बच्चे दिए हैं.' ये सब बताते हुए रवीना टंडन इमोश्नल हो गई थीं.