फिल्म 'भेड़िया' के ट्रेलर लॉन्च पर शानदार लुक में दिखे वरुण धवन और कृति सेनन, देखें इवेंट की तस्वीरें
बुधवार को जियो स्टूडियो यूट्यूब चैनल पर भेड़िया का ट्रेलर रिलीज किया गया. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर पूरी डायरेक्टर अमित कौशिक सहित वरुण धवन और कृति सेन्न सहित अन्य स्टार मौजूद थे.
इस दौरान वरुण लेदर जैकेट और और ब्रॉउन कलर के ट्राउजर में नजर आए तो वहीं कृति सेनन ऑफ शॉल्डर लॉन्ग ड्रेस में बूट्स के साथ बेहद गॉर्जियस लगीं.
ट्रेलर को देखन के बाद पता चलता है कि वरुण धवन ने इस फिल्म में इच्छाधारी भेड़िये का किरदार निभाया है. फिल्म एक जंगल से शुरू होती है जहां वरुण धवन को एक भेड़िया काट लेता है इसके बाद उनके अंदर भेड़िये की रूह आ जाती है.
ट्रेलर में वरुण धवन कहते नजर आते हैं कि मेरे रामपुरी चाकू जैसे नाखून निकल जाते हैं और ड्रैकुला जैसे दांत. मेरा इलाज नहीं हुआ तो मैं लोगों को खाता फिरूंगा
कृति फिल्म में डॉक्टर कनिका का रोल प्ले कर रही हैं. वह भेड़िया में बदले वरुण को ठीक करने की कोशिश करती दिखाई दे रही हैं.
ट्रेलर के बारे में बात करते हुए, डायरेक्टर अमर कौशिक कहते हैं, “हमारा ट्रेलर दर्शकों को एक्साइट करने की बस एक झलक भर है. इस सस्पेंस भरी फिल्म भेड़िया को सिनेमाघरों में एंजॉय करने के लिए तैयार रहे हैं. यह आपको हैरान कर देगी और जबरदस्त कॉमेडी भी मिलेगी. हमें खुशी है कि यह जल्द ही सभी बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.
फिल्म में एक्टर अभिषेक बनर्जी और दीपक डोबरियाल की जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग भी देखने को मिलेगी.
जबरदस्त ट्रेलर रिलीज होने के बाद अब फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे दर्शकों को बता दें कि वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर भेड़िया 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.