Alia Rejected Films: 'वेक अप सिड' से लेकर 'शेरशाह' तक, आलिया भट्ट ने रिजेक्ट की थी ये बॉलीवुड फिल्में
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपने करियर के पीक पर हैं. इसी के साथ निजी जिंदगी में भी अपने प्रेग्नेंसी फेज को एंजॉय कर रही हैं. दूसरी ओर, आज यानी 19 अक्टूबर के दिन आलिया भट्ट ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने दस साल पूरे कर लिए हैं. इन बीते सालों में अपनी अदाकारी के दम पर आलिया ने बुलंदियों तक का सफर तय किया है. मगर आज हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं, जिनके लिए पहली पसंद आलिया थीं, लेकिन किन्हीं कारणों से एक्ट्रेस ने इन फिल्मों को ठुकरा दिया..
साल 2017 में आई फिल्म 'राब्ता' (Raabta) में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ एक्ट्रेस कृति सेनन थीं, लेकिन क्या आपको पता है कि इस फिल्म का ऑफर पहले आलिया भट्ट के पास गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया इस फिल्म को शायद कर भी लेतीं, लेकिन उन्होंने आखिर मौके पर किन्हीं वजहों के चलते इस फिल्म से किनारा कर लिया, जिसके बाद कृति सेनन को यह रोल ऑफर किया गया था.
रोहित शेट्टी की सुपर सक्सेसफुल फ्रेंचाइजी 'गोलमाल अगेन' (Golmaal Again) के लिए आलिया भट्ट को चुना गया था. फिल्म के लिए आलिया तैयार भी हो गई थीं, लेकिन बाद में उन्होंने किन्हीं कारणों से अपने कदम पीछे कर लिए. फिर यह रोल परिणीति चोपड़ा की झोली में जा गिरा.
बाहुबली के बाद जब प्रभास की फिल्म 'साहो' (Saaho) की अनाउंसमेंट हुई तो लोगों का क्रेज बढ़ गया था. फिल्म के लिए आलिया भट्ट का नाम सामने आया था, रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया को लगा था कि फिल्म में फीमेल लीड का ज्यादा स्क्रीन टाइम नहीं है. बस इसी कारण उन्होंने फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया.
फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदूस्तान' (Thugs Of Hindostan) में फातिमा सना शेख का रोल पहले आलिया भट्ट को मिला था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्क्रिप्ट सुनने के बाद आलिया को लगा था कि फिल्म की हीरोइन के पास करने के लिए बहुत कुछ नहीं है. ऐसे में उन्होंने इस ऑफर को स्वीकारने से मना कर दिया.
फिल्म 'नीरजा' (Neerja) में सोनम कपूर लीड रोल में नजर आई थीं, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म पहले आलिया भट्ट को ऑफर हुई थी. मगर फिल्म के निर्माता को लगा था कि एयर होस्टेस के किरदार के लिए आलिया की हाईट कम है. इसकी भनक जब एक्ट्रेस को लगी तो उन्होंने खुद इस ऑफर को ठुकरा दिया.
यह बात सबको पता है कि आलिया शुरू से ही रणबीर को पसंद करती थीं और उनके साथ फिल्म में काम करना चाहती थीं. ऐसे में अगर फिल्म 'वेक अप सिड' (Wake Up Sid) के लिए अगर आलिया की बात बन गई होती तो रणबीर कपूर के साथ पर्दे पर उनकी जोड़ी देखने मिलती. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोंकणा सेन के रोल के लिए पहले आलिया ने ऑडिशन दिया था.
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'शेरशाह' (Shershaah) के मेकर्स चाहते थे कि आलिया भट्ट ही बतौर लीड एक्ट्रेस.. डिंपल चीमा की भूमिका निभाएं. हालांकि आलिया ने अपने बिजी शेड्यूल का हवाला देकर इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था.