पीला शरारा पहन वामिका गब्बी ने दिए वरुण धवन संग पोज, हरे सूट में खूब जचीं कीर्ति सुरेश, देखें फोटोज
'बेबी जॉन' एक्ट्रेस वामिका गब्बी पीले रंग का शरारा सूट पहने एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. इसके साथ उन्होंने मैचिंग वर्क वाला दुपट्टा पेयर किया.
मैचिंग ईयररिंग्स, लाइट मेकअप और खुले बालों के साथ वामिका ने अपना लुक पूरा किया. ट्रेडिशनल लुक में वे बेहद खूबसूरत दिख रही थीं.
वरुण धवन भी एयरपोर्ट पर देसी लुक में दिखे. व्हाइट धोती-कर्ता पहने एक्टर खूब जच रहे थे.
धोती-कुर्ते के साथ क्रीम कलर की शॉल डाले एक्टर काफी जच रहे थे. वरुण और वामिका ने एक साथ कैमरे को पोज भी दिए.
वरुण और वामिका को एयरपोर्ट पर एक-दूसरे को गले लगाकर बाय कहते भी देखा गया.
कीर्ति सुरेश भी नई नवेली दुल्हन की तरह सजी-धजी दिखाई दीं. हरे रंग का सूट पहने वे बेहद हसीन लग रही थीं.
माथे पर लाल बिंदी, गले में मंगलसूत्र और ईयररिंग्स पहने कीर्ति बहुत प्यारी दिख रही थीं.
काले चश्मे के साथ वे अपने ट्रेडिशनल लुक को स्टाइलिश टच देती दिखीं. इस दौरान उन्हें व्हाइट बैग भी कैरी करते देखा गया.