वीकेंड पर घर बैठे नहीं होंगे बोर, देखें इस शुक्रवार ओटीटी पर रिलीज हुईं ये फिल्में और वेब सीरीज
वलिमै से लेकर ड्यून तक, ओटीटी पर इस शुक्रवार को कई धमाकेदार फिल्में और मूवीज रिलीज हुई हैं. थिएटर में इस हफ्ते एस एस राजामौली की फिल्म आरआरआर रिलीज हुई है.
वलिमै फिल्म 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी. अब फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर 25 मार्च को रिलीज किया गया है.
डिज्नी प्लस हॉटस्टार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 25 मार्च को एनिमेटेड कार्टून सीरीज द वंडरफुल वर्ल्ड ऑफ मिकी माउस का दूसरा सीजन रिलीज किया जा रहा है.
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर तेलुहू फिल्म भीमला नायक पर रिलीज कर दी गई है. हालांकि ओटीटी पर सिर्फ अभी तेलुगू भाषा में ही रिलीज की गई है.
हॉलीवुड फिल्म ड्यून ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 25 मार्च को रिलीज की गई है.
ब्रिजरस्टोन रोमांटिक ड्रामा सीरीज का सीजन 2 नेटफ्लिक्स पर 25 मार्च को रिलीज किया गया.
ब्लैक एंड ब्लू सस्पेंस औऱ थ्रिलर फिल्म 23 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई है.
आरआरआर फिल्म सिनेमाघरों में 25 मार्च को रिलीज हुई है. एसएस राजामौली की फिल्म में राम चरण, जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट समेत अजय देवगन भी नजर आ रहे हैं.