Propose Day 2023: इन रोमांटिक डायलॉग्स से पार्टनर को फिल्मी अंदाज में करें प्रपोज
अब यह जिक्र मोहब्बत वाले हफ्ते यानी वैलेंटाइन वीक में हो तो लफ्जों की रूमानियत भी बेइंतहा हो जाती है. दरअसल, बात अब गुलाब की अदला-बदली (Rose Day) से बढ़कर वादों की दहलीज पर पहुंच चुकी है तो हम आपको उन फिल्मी डायलॉग से रूबरू करा रहे हैं, जो आपके इश्क में चार-चांद लगा देंगे.
फिल्म- कुछ कुछ होता है हम एक बार जीते हैं, एक बार मरते हैं, शादी भी एक बार होती है और प्यार.. भी एक ही बार होता है
फिल्म- दिलवाले दिल तो सबके पास होता है लेकिन सब दिलवाले नहीं होते
फिल्म- कल हो ना हो प्यार तो बहुत लोग करते है, लेकिन मेरे जैसा प्यार कोई नहीं कर सकता, क्योंकी किसी के पास तुम जो नहीं हो...'
फिल्म- सलाम नमस्ते मैं परफेक्ट नहीं हूं, तुम परफेक्ट नहीं हो और जिंदगी कभी परफेक्ट नहीं होगी. पर तुम मेरे लिए हमेशा परफेक्ट होगी.
फिल्म- हंसी तो फंसी तुम ऑक्सीजन हो और मैं डबल हाइड्रोजन. हमारी केमेस्ट्री एकदम पानी की तरह है.
फिल्म- देवदास यूं नजर की बात की और दिल चुरा गए हम तो समझते थे बुत और आप तो धड़कन सुना गए.
फिल्म- फना हमसे दूर जाओगे कैसे, दिल से हमें भुलाओगे कैसे, हम वो खुशबू हैं जो सांसों में बसते हैं, खुद की सांसों को रोक पाओगे कैसे...
फिल्म- जब तक है जान तेरी आंखों की नमकीन मस्तियां तेरी हंसी की बेपरवाह गुस्ताखियां तेरी जुल्फों की लहराती अंगड़ाइयां नहीं भूलंगा मैं जब तक है जान... जब तक है जान
फिल्म- बरेली की बर्फी किसी को तुम गुस्सैल लगती हो, किसी को बिगड़ैल लगती हो. तुम्हारी अम्मा मजाक मजाक में कहती हैं कि रात भर घूमती रहती हो तो चुड़ैल लगती हो. किसी को तुम्हारी बातें अटपटी लगती हैं, किसी को बेहद चटपटी लगती हैं. तुम्हारी कसम हमें तुम्हारी हर एक बात बहुत अच्छी लगती है.
फिल्म- आशिकी 2 यह जिंदगी चल तो रही थी, लेकिन तुम्हारे आने से मैंने जीना शुरू कर दिया...
फिल्म- चलते चलते याद रखना कि दुनिया के किसी कोने में कोई खुश है.. क्योंकि तुम खुश हो...
फिल्म- ये जवानी है दीवानी वक्त किसी के लिए नहीं रुकता, बीतता वक्त है, लेकिन खर्च हम होते हैं, और इसके पहले की मैं पूरा खर्च हो जाऊं, तेरे साथ कुछ वक्त बिताना चाहता हूं...
फिल्म- ओम शांति ओम इतनी शिद्दत से मैंने तुम्हे पाने की कोशिश की है... हर जर्रे ने मुझे तुमसे मिलाने की साजिश की है...