Pathaan के बाद बड़े पर्दे पर धमाल मचाएंगी ये एक्शन फिल्में, क्या कोई दे पाएगा शाहरुख को टक्कर ?
किसी का भाई किसी की जान – लिस्ट की पहली सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' है. जिसका फैंस को भी बेसब्री से इंतजार है. फिल्म 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. जिसमें सलमान का एक्शन देखने को मिलेगा.
जवान – ‘पठान’ के बाद शाहरुख खान फिल्म 'जवान' से दर्शकों को दीवाना बनाने के लिए तैयार है. ये फिल्म 2 जून को रिलीज होगी. जिसमें शाहरुख के साथ आपको साउथ की एक्ट्रेस नयनतारा नजर आएंगी
फाइटर – इस फिल्म में आपको ऋतिक रोशन के साथ दीपिका पादुकोण की जोड़ी देखने को मिलेगी. फिल्म में ऋतिक काफी एक्शन करने वाले है, बता दें कि फिल्म अगले साल रिलीज होगी.
शहजादा – कार्तिक आर्यन भी इस बार रोमांस से हटकर फिल्म ‘शहजादा’ में एक्शन करते हुए दिखाई देंगे. फिलम का ट्रेलर दर्शकों ने काफी पसंद किया है. अभी सभी को फिल्म के रिलीज का इंतजार है. बता दें कि ये 10 फरवरी को रिलीज होने जा रही है.
टाइगर 3 - सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ के लिए भी फैंस काफी एक्साइटिड है. फिल्म के पहले दोनों पार्टा ब्लॉकबस्टर रहे है. ये फिल्म 10 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी.
सालार – ‘बाहुबली’ फेम प्रभास भी एक बार फिर अपनी फिल्म ‘सालार’ के साथ एक्शन करने को तैयार है. ये फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.
गदर 2 - सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी एक बार फिर ‘गदर 2’ के जरिए पर्दे पर उतरने वाली है. फिल्म में सनी देओल का धमाकेदार एक्शन देखने को मिलेगा. बता दें कि फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.