Valentine Day 2024: मोहब्बत की मिसाल बने बॉलीवुड के ये सितारे, जिससे किया इश्क उसे ही बनाया हमसफर
इस लिस्ट में पहला नाम रोमांस के किंग शाहरुख खान का आता है. शाहरुख और गौरी खान की लव स्टोरी किसी ने छिपी नहीं है. शाहरुख ने अपने करियर से पहले ही गौरी को अपना दिल दे दिया था और पहली फिल्म की रिलीज से पहले ही शाहरुख ने गौरी संग शादी कर ली थी.
दोनों की पहली मुलाकात एक पार्टी में हुई थी और शाहरुख को पहली नजर ही गौरी से प्यार हो गया था. तब वे 18 के थे और गौरी 14 की उम्र की थी. तभी एक्टर ने गौरी से शादी करने की ठान ली थी. वहीं आज दोनों की शादी को 33 साल का पूरे हो चुके हैं.
बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी भले ही एक साधारण इंसान हों, लेकिन उनकी लव स्टोरी बेहद फिल्मी है. उन्होंने ने भी अपने बचपन के प्यार मृदुला से शादी रचाई है.
जब एक्टर 10वीं क्लास में थे, तब उन्होंने पहली बार मृदुला को देखा था. वहीं कई सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने साल 2004 में शादी कर ली.
आयुष्मान खुराना ने भी बचपन के प्यार ताहिरा कश्यप को अपना जीवनसाथी बनाया. दोनों बचपन से ही एक दूसरे को चाहते थे. ताहिरा उनकी लाइफ की पहली और आखिरी लड़की हैं.वहीं फिल्मों में कदम रखने से पहले ही एक्टर ने साल 2011 में ताहिर से शादी कर ली थी.
सुनील शेट्टी ने भी अपने बचपन के प्यार माना शेट्टी से शादी रचाई थी. एक्टर ने पहली बार माना को एक पेस्ट्री शॉप पर देखा था. उन्हें पहली नजर में ही माना पसंद आ गई थी. लेकिन उनसे शादी करने के लिए एक्टक को खूब पापड़ बेलने पड़े.
जैकी श्रॉफ ने जब अपनी पत्नी आएशा दत्त को पहली बार देखा था तब वे सिर्फ 13 साल की थीं. दोनों ने तभी एक दूसरे को पसंद कर लिया था और कुछ सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 1987 में शादी रचा ली.
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने भी अपने बचपन के प्यार नताशा दलाल संग शादी रचाई.
वैसे तो एक्टर का नाम कई सारी हसीनाओं के साथ जुड़ा लेकिन उन्होंने शादी अपने बचपन के प्यार से ही की.