एंड्रिला शर्मा से लेकर वैशाली ठक्कर तक, वो चमकते सितारे जिन्होंने कम उम्र में कहा दुनिया को अलविदा
वैशाली ठक्कर - इस लिस्ट में सबसे पहला नाम शामिल है टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर का. जिन्होंने कुछ वक्त पहले ही अपने एक्स बॉयफ्रेंड की वजह सुसाइड कर लिया था. बता दें कि वैशाली सिर्फ 30 साल की थी.
सिद्धार्थ शुक्ला – टीवी एक्टर और बिग बॉस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला ने शो के जरिए लोगों के दिलों में खास जगह बना ली थी. वहीं बिग बॉस खत्म होने के कुछ महीनों बाद ही एक्टर की 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत हो गई थी.
जिया खान – बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान की भी सिर्फ 25 साल की उम्र में ही मौत हो गई थी. बता दें कि एक्ट्रेस जुहू स्थित अपने घर में मृत पाई गई थीं.
प्रत्युषा बनर्जी - टीवी शो ‘बालिका वधू’ से अपनी पहचान बनाने वालीं प्रत्युषा बनर्जी ने भी सिर्फ 24 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था. बता दें कि उन्होंने 1 अप्रैल 2016 को अपने घर पर फांसी लगा ली थी.
दिव्या भारती – बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस दिव्या भारती का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. दिव्या ने कम वक्त में अपनी खास पहचान बना ली थी. लेकिन 19 साल की छोटी सी उम्र में ही उनकी मौत हो गई थी.
इंदर कुमार – सलमान खान के साथ स्क्रिन शेयर कर चुके एक्ट इंदर कुमार ने भी कम वक्त में दुनिया को अलविदा कह दिया था. बता दें कि 44 साल की उम्र में ही वो दुनिया छोड़कर चले गए.
सुशांत सिंह राजपूत – वहीं साल 2020 में बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. तब सुशांत की उम्र सिर्फ 34 साल की थी. एक्टर की मौत की खबर ने पूरे देश को दहला दिया था.