Uorfi Javed से Rakhi Sawant तक, किसी ने चलाया चक्कर तो किसी ने पहने अतरंगी कपड़े, फेम पाने के लिए इन सितारों ने की हद पार!
उर्फी जावेद: इस लिस्ट में सबसे पहला नाम टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद का आता है. जो लाइमलाइट में बने रहने के लिए अक्सर अतरंगी ड्रेस में नजर आती हैं. इसको लेकर वो कई बार ट्रोल भी हो चुकी हैं.
मलाइका अरोड़ा : लिस्ट में बी-टाउन की फेमस डांसर और एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा का नाम भी शामिल है. जो कई बार जिम और योगा सेंटर के बाहर अजीबो-गरीब चाल चलती नजर आती हैं. इसको लेकर एक्ट्रेस काफी ट्रोल भी हो चुकी हैं. कई लोगों का कहना है कि मलाइका अरोड़ा जानबूझकर ऐसे चलती हैं, जिससे वो लाइमलाइट में बनी रहें.
चारू असोपा: वहीं टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा पर भी कई बार 'फेम का भूखा' होने का आरोप लग चुका है. दरअसल एक्ट्रेस अपने तलाक को लेकर इन दिनों सुर्खियों में है. वहीं बीच-बीच में कभी वो राजीव के साथ वापस रिश्ते में आ जाती हैं तो कभी दोनों के बीच लड़ाई की खबर सामने आती है. इसे भी फैंस लाइमलाइट से जोड़कर देखते हैं.
जीशान खान : बिग बॉस में हिस्सा लेने वाले एक्टर जीशान खान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. कहा जाता है कि जीशान बिग बॉस के घर में बाथरोब पहनकर इसलिए घूमते थे, ताकि वो लाइमलाइट में बने रह सके.
राखी सावंत: राखी सावंत को बी-टाउन की ड्रामा क्वीन कहा जाता है. एक्ट्रेस कई बार सुर्खियों में बनी रहने के लिए अजीबो-गरीब हथकंडे अपना चुकी हैं. कुछ वक्त पहले उन्होंने ये ऐलान किया था कि वो आदिल दुर्रानी के साथ रिलेशनशिप में है. जिसके बाद लोगों ने ये दावा किया था कि राखी ये सब फेम के लिए कर रही हैं
शर्लिन चोपड़ा: एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा इन दिनों फिल्मों से दूर हैं लेकिन वो कुछ ना कुछ करके लाइमलाइट का हिस्सा अक्सर बनी रहती हैं. हाल ही उन्होंने साजिद खान के बिग बॉस में जाने को लेकर नाराजगी जताई थी. जिसके बाद राखी सावंत और उनके बीच काफी विवाद भी हुआ था. इसको लेकर भी लोगों ने ये दावा किया था कि दोनों सुर्खियों में रहने के लिए ऐसा कर रही हैं.
शालीन भानोट: बिग बॉस 16 का हिस्सा बने टीवी एक्टर शालीन भनोट का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. उनको लेकर ये दावे किए जा रहे हैं कि वो सुर्खियों में रहने के लिए धर में टीना से अफेयर और चिकन का मुद्दा उठाते रहते हैं.