Guess Who: सिर्फ एक फिल्म में काम करने वाला ये एक्टर है सलमान और अक्षय से भी ज्यादा अमीर, जानना चाहेंगे नाम ?
फिल्म इंडस्ट्री में सफलता के साथ शोहरत भी आती है और बेशुमार दौलत भी. शायद इसीलिए फिल्म इंडस्ट्री के कई एक्टर्स के पास सैकड़ों हजारों करोड़ रुपये की दौलत मौजूद है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे एक्टर के बारे में बताएंगे जिसने अपने फिल्मी करियर में महज एक फिल्म की है लेकिन वो अक्षय, सलमान और प्रभास जैसे अमीर फिल्मी सितारों से भी ज्यादा दौलतमंद है. उनका नाम है राज कुंद्रा.
जी हां हम बात कर रहे हैं मशहूर बिजनेसमैन और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नामी शख्सियत शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की. हाल ही में उन्हें अपनी बायोपिक यूटी-69 में खुद का ही किरदार निभाते हुए देखा गया था.
फिल्म में राज कुंद्रा के उस दौर पर फोकस किया गया है जब वो पोर्न फिल्म बनाने के विवाद में फंस गए थे. इन आरोपों में राज कुंद्रा को काफी वक्त मुंबई की जेल में भी बिताना पड़ा था. अब राज कुंद्रा ने उस पूरे दौर को लेकर अपनी बायोपिक बनाई है.
राज कुंद्रा की नेटवर्थ की बात करें तो वो ना सिर्फ देश के सबसे अमीर लोगों में शुमार हैं बल्कि न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार उनके पास 3000 करोड़ रुपये की संपत्ति मौजूद है. जो कि सलमान खान-2900 करोड़ रुपये, अक्षय कुमार- 2500 करोड़ रुपये से भी काफी ज्यादा है.
इसके अलावा कुंद्रा अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी के साथ एक आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के भी मालिक हैं. इसके अलावा वो ग्रुपको डेवलपर्स और टीएमटी ग्लोबल जैसे वेंचर्स के भी मालिक हैं.
इसके अलावा राज कुंद्रा जेएल प्राइवेट स्ट्रीम के भी मालिक हैं. उनकी कंपनी लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को कवर करती है. साफ है कि सिर्फ एक फिल्म में किरदार निभाने वाला ये एक्टर बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों से भी ज्यादा अमीर है.