Urvashi Rautela: फिल्मों में फ्लॉप होने के बावजूद लग्जरी लाइफ जीती हैं उर्वशी रौतेला, ऐसे करती हैं लाखों की कमाई
उर्वशी रौतेला को फेम तब मिला था जब उन्होंने 2015 में ‘मिस दिवा यूनिवर्स’ का खिताब जीता था.
इस खिताब को जीतने के बाद एक्ट्रेस ने मॉडलिंग और फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत की. एक्ट्रेस ने अपनी पहली ही फिल्म ‘सिंह साब द ग्रेट’ में सुपरस्टार सनी देओल के साथ काम किया था.
इस फिल्म के बाद उन्हें कई फिल्मों में देखा गया. जिसमें ‘ग्रैंड मस्ती’, ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’, ‘सनम रे’, ‘हेट स्टोरी-4’ जैसी फिल्में शामिल है.
उर्वशी को अपनी खूबसूरती और टैलेंट की वजह से फिल्में तो मिलती रही, लेकिन इनमें से किसी भी फिल्म से उर्वशी को दर्शकों ने ज्यादा पसंद नहीं किया.
बावजूद इसके एक्ट्रेस की लग्जरी लाइफ में कोई कमी नहीं आई है. रिपोर्ट के अनुसार फिल्में ना करने के बाद भी वो काफी महंगी लाइफ जीती हैं.
आपको जानकर हैरानी होगी कि, एक्ट्रेस की टोटल नेटवर्थ 238 करोड रुपए से भी ज्यादा की है. इतना ही नहीं वो ब्रांड, म्यूजिक वीडियो और ऐड से 45 लाख से ज्यादा की कमाई कर लेती हैं.
इन सभी के अलावा एक्ट्रेस ‘मिस इंडिया’, ‘इंडियन प्रिंसेस’ और ‘मिस टूरिज्म’ का खिताब अपने नाम कर भी काफी मोटी कमाई की है.