In Pics: कोई भीख मांगता दिखा तो किसी की घर में हुई दर्दनाक मौत, पाई-पाई को मोहताज हो चुके हैं ये सितारे
परवीन बाबी – इस लिस्ट का पहला नाम 'नमक हलाल', 'अमर अकबर एन्थोनी' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में कर चुकी बोल्ड एक्ट्रेस परवीन बाबी का है. एक्ट्रेस ने कई सालों तक सिनेमा पर राज किया फिर उन्हें साइकोलॉजिकल बीमारी हो गई. जिसने उनका करियर तबाह कर दिया. यही वजह है कि एक वक्त में लाखों कमाने वाली एक्ट्रेस के पास आखिरी वक्त में फूटी कौड़ी भी नहीं थी. बता दें कि उन्हें साल 2005 में अपने घर में मृत पाया गया था.
मीना कुमारी – लिस्ट का दूसरा नाम उस एक्ट्रेस का जिन्होंने बाल कलाकार के तौर पर बॉलीवुड में एंट्री की थी. जी हां हम बात कर रहे हैं मीना कुमारी की. एक्ट्रेस को अपने करियर के पीक पर शराब की ऐसी लत लगी कि उनकी लीवर खराब हो गया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की लव लाइफ भी काफी बुरी रही. रिपोर्ट्स के अनुसार आखिरी वक्त में उनके पास इलाज कराने के भी पैसे नहीं बचे थे. जिसकी वजह से एक्ट्रेस की मौत हो गई.
अचला सचदेव - अपने बॉलीवुड करियर में अचला सचदेव ने करीब 130 फिल्मों में काम किया. बावजूद इसके एक्ट्रेस की लाइफ काफी तंगी से गुजरी. खबरों की मानें तो अस्पताल में एक्ट्रेस की मौत के बाद उनके अकाउंट में बिल चुकाने तक के पैसे नहीं थे.
ए.के. हंगल. - फिल्म ‘शोले’ में डायलॉग 'इतना सन्नाटा क्यों है भाई' से फेमस हुए ए.के.हंगल ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में की, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्टर की लाइफ का आखिरी वक्त बहुत ही मुश्किलों भरा रहा. एक्टर के पास बीमारी होने पर इलाज कराने तक पैसे नहीं बचे थे. खबरों की मानें तो उस वक्त उनकी मदद अमिताभ बच्चन ने की थी. जिन्होंने ए.के.हंगल को 20 लाख रुपये दिए थे.
मिताली शर्मा – एक्ट्रेस मिताशी शर्मा ने काफी संघर्षों के बाद बॉलीवुड में कदम रखा था. एक्ट्रेस बनने के लिए उन्हें अपने पेरेंट्स के खिलाफ जाना पड़ा था. लेकिन कुछ वक्त बाद ही मिताली का करियर फ्लॉप हो गया और वो गहरे सदमे में चली गईं. काम ना मिलने की वजह से एक्ट्रेस को भीख मांगकर गुजारा करना पड़ा था. इतना ही नहीं उन्हें पागलपन के दौरे पड़ने लगे थे. जिसकी वजह से उन्हें पागलखाने भेज दिया गया.