Urvashi Rautela Mother: ग्लैमर के मामले में बेटी उर्वशी को भी टक्कर देती हैं उनकी मां, ये फोटोज हैं सबूत
उर्वशी की मां बेहद खूबसूरत हैं. दोनों अक्सर एक साथ सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. (इंस्टाग्राम/urvashirautela)
उर्वशी की मां उन्ही की तरह बेहद ग्लैमरस हैं. (इंस्टाग्राम/meera_rautela)
उर्वशी की मां मीरा रौतेला अक्सर सोशल मीडिया पर वेस्टर्न आउटफिट में अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. (इंस्टाग्राम/meera_rautela)
उर्वशी की मां मीरा रौतेला अक्सर अपनी बेटी के साथ स्टाइलिश अवतार में क्लिक की जाती हैं. (इंस्टाग्राम/meera_rautela)
साड़ी में भी उर्वशी की मां बेहद स्टाइलिश लगती हैं. दोनों को देखकर हर कोई उन्हें बहने ही समझ बैठता है.(इंस्टाग्राम/meera_rautela)
उर्वशी की मां हमेशा खुद को काफी अच्छे से स्टाइल करती हैं हर कोई उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाता है. (इंस्टाग्राम/meera_rautela)
उर्वशी की मां मीरा रौतेला हर पल को एंजॉय करना पसंद करती हैं. उम्र का तो उन पर दूर-दूर तक असर नजर नहीं आता है. (इंस्टाग्राम/meera_rautela)
उर्वशी अपनी मां के बेहद क्लोज हैं और दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ मस्ती करती नजर आती हैं. (इंस्टाग्राम/meera_rautela)
उर्वशी की मां की बलां की खूबसूरती देख हर कोई उनका कायल हो जाता है. (इंस्टाग्राम/meera_rautela)
मीरा और उर्वशी की ऐसी तस्वीरें देखने के बाद हर कोई उन्हें उर्वशी की बहन या दोस्त ही मानता है लेकिन असल में उर्वशी की मां अपनी फिटनेस से उम्र को मात दे रही है.(इंस्टाग्राम/meera_rautela)