In Pics: न्यू ईयर सेलिब्रेट कर मुंबई लौटे Abhishek Bachchan, ऐश्वर्या और आराध्या, एयरपोर्ट पर बातचीत में मशगूल दिखीं मां-बेटी
ABP Live | 03 Jan 2023 12:33 PM (IST)
1
ऐश्वर्या राय इस दौरान बेटी अराध्या के साथ काफी खुश दिख रही थीं और दोनों मां-बेटी बातों में भी मश्गूल दिख रही थीं.
2
हमेशा की तरह ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या का एयरपोर्ट पर हाथ पकड़े हुए नजर आई. इसे लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल्स ने उन पर निशाना भी साधा. हालांकि उनके फैंस भी उनके बचाव में आ गए.
3
ऐश्वर्या इस दौरान हमेशा की तरह ब्लैक कैज़ुअल और खुले बालों में नजर आई. वहीं आराध्या पिंक स्वेटशर्ट और ब्लैक कलर की ट्रैक पैंट में दिखीं.
4
अभिषेक बच्चन ने इस दौरान ऑरेंज हूडी कैरी की थी और ब्लैक जींस पहनी थी.
5
अभिषेक इस दौरान काफी सीरियस लग रहे थे.
6
एयरपोर्ट से निकलकर ऐश और अभिषेक कार में बैठते हुए क्लिक किए गए.
7
ऐश्वर्या ने इस दौरान कार में बैठने से पहले पैपराजी को मुस्कुराकर बाय भी कहा.