Urvashi Rautela का मिला World’s Most Eligible Bachelorette अवॉर्ड, एक्ट्रेस ने खूबसूरत फोटोज़ शेयर फैंस को कहा शुक्रिया
उर्वशी बला की खबूसरत हैं. एक्ट्रेस ने खुद को इतना गजब का मैंटेन कर रखा है कि देखने वाले नजर नहीं हटा पाते हैं.
खूबसूरत होने के साथ-साथ उर्वशी काफी सेक्सी लगती हैं. शायद इतनी मैंटन और खूबसूरत होने का ही नतीजा है कि उर्वशी को एक अवॉर्ड से नवाज़ा गया है.
इस अवॉर्ड की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस को दी है और अपनी खुशी ज़ाहिर की है.
दरअसल, उर्वशी को World’s Most Eligible Bachelorette का अवॉर्ड मिला है. एक्ट्रेस ने अपने इस अवॉर्ड की जानकारी इन खूबसूरत फोटोज़ को शेयर करने के साथ दी है.
फोटोज शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'दुनिया का सबसे एलिजिबल बैचलरेट 🏆 🏆 इस अवॉर्ड के लिए मैं IWMbuzz और सभी का तहेदिल से शुक्रियाअदा करती हूं. मैं सबकी उम्मीदों पर खरा उतरने आगे भी मन लगाकर काम करूंगी'
आपको बता दें कि उर्वशी अपनी फोटोज़ के अलावा क्रिकेटर ऋषभ पंत की वजह से भी चर्चा में रहती हैं. ऋषभ के नाम के साथ एक्सर उर्वशी का नाम जोड़ा जोता है और इन्हें ट्रोल किया जाता है.