Bollywood Kissa: इस वजह से धर्मेंद्र ने की थी बड़े बेटे सनी देओल की जमकर पिटाई, फिर बाद में हुआ था खूब अफसोस
‘गदर 2’ एक्टर सनी भले ही पर्दे पर गुस्से वाले दमदार किरदार निभाते हों लेकिन रियल लाइफ में वो काफी शर्मीले और भावुक इंसान हैं. यही वजह है कि धर्मेंद्र अपने बड़े बेटे सनी के काफी करीब हैं और उनसे बेइंतहार प्यार भी करते हैं. ऐसे में आपको जानकर हैरानी होगी कि एक बार धर्मेंद्र ने सनी की जमकर पिटाई की थी.
इस बात का खुलासा खुद धर्मेंद्र ने इंडियन आइडल-10 के मंच पर किया था. एक्टर ने बताया था कि, जब सनी छोटा था तब एक बार वो घर में खेलने के लिए बंदूक ले आया था.
एक्टर ने कहा कि, “बंदूक से खेलते वक्त सनी ने घऱ में जितने भी शीशे लगे थे वो सारे ही तोड़ दिए थे. इस बात पर मैं काफी आग बबूला हो गया और मैं बिना कुछ सोचे समझे सनी की पिटाई कर डाली.”
धर्मेंद्र ने आगे कहा कि, “ मैंने गुस्से में सनी को पीट तो दिया था लेकिन फिर मुझे इस बात का काफी दुख भी हुआ था. जब भी मैं उस पल को याद करता हूं तो मुझे अंदर से काफी तकलीफ महसूस होती है.”
बता दें कि धर्मेंद्र ने दो शादियां की हैं. उनकी पहली शादी प्रकाश कौर से हुई थी. जिनसे उनके दो बेटे सनी देओल, बॉबी देओल और दो बेटियां भी हैं.
धर्मेंद्र की दूसरी शादी बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस हेमा मालिनी से हुई है. इस कपल की दो बेटियां ईशा और अहाना देओल हैं.
बीती 18 जून को धर्मेंद्र के बड़े पोते यानि सनी देओल के बेटे करण देओले ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्ल फ्रेंड द्रिशा आचार्या से शादी कर ली है.