In Pics: करोड़ों का डायमंड मास्क पहनकर Urvashi Rautela ने दिखाया अपना सिजलिंग अवतार, नेटिजन्स ने की 'हेलेन ऑफ ट्रॉय' से तुलना
अपने लुक और स्टाइल के लिए फेमस एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचा रहा हैं. वीडियो में वो एक इंटरनेशनल ब्रांड के लिए डायमंड से बना हुआ मास्क पहने शूटिंग करते हुए दिखाई दे रही हैं. डालिए उनके नए लुक पर एक नजर.......
उर्वशी का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया हैं. जिसमें वो डायमंड का मास्क पहने नजर आ रही हैं. उर्वशी ने इस मास्क को बेहद शानदार तरीके से कैरी किया है.
बता दें कि इस मास्क की कीमत करीब 3 करोड़ रुपए है. वहीं नेटिजन्स उर्वशी के इस लुक तुलना ट्रॉय की प्रतिष्ठित ग्रीक देवी हेलेन से कर रहे हैं.
तस्वीरों में उर्वशी बिल्कुल हेलन ऑफ ट्रॉय की तरह ही दिख रही है. उर्वशी की ये नजरें किसी के भी दिल पर तीर चलाने के लिए काफी हैं. उनका ये लुक फैन्स को काफी पसंद आ रहा हैं.
उर्वशी ने इस लुक को ब्लैक स्मोकी आई मेकअप के साथ पूरा किया है. जोकि ग्रीक देवी की याद दिलाता है.