Dinner Photos: P.V. Sindhu के साथ Ranveer Singh और Deepika Padukone ने किया डिनर, देखिए तीनों की मस्ती करते तस्वीरें
बॉलीवुड स्टार कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण हाल ही में ओलंपिक मेडल विनर बैंडमिंटन प्लेयर पी.वी सिंधू के साथ डिनर करने के लिए पहुंचे. इस दौरान इनकी कुछ प्यारी तस्वीरें हम आपके लिए लेकर आए हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
बता दें कि दीपिका और सिंधू दोनों ही साउथ इंडिया से ताल्लुख रखती हैं और रीयल लाइफ में दोनों काफी अच्छे दोस्ते हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
इस डिनर की एक खूबसूरत तस्वीर रणवीर सिंह ने भी अपने इंस्टाग्राम से फैंस के साथ शेयर की हैं. तस्वीर में तीनों मस्ती के मूड में दिखाई दे रहे हैं.
दीपिका और सिंधू अकसर ही एक दूसरे से मिलती रहती हैं. हालांकि ओलंपिक जीत के बाद ये पहली बार है जब दोनों यू जिनर पर मिली हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
हमेशा की तरह इस दौरान भी रणवीर सिंह का लुक और स्टाइल खूब सुर्खियों में है. (Photo Credit: Manav Manglani)
वहीं दीपिका पादुकोण का डीसेंट लुक भी फैंस को खूब पसंद आ रहा है. (Photo Credit: Manav Manglani)
वहीं बात करें सिंधू को तो वो व्हाइट कलर की वन पीस ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही थीं. (Photo Credit: Manav Manglani)
दीपिका और सिंधू ने साथ में कई तस्वीरें क्लिक कराईं. (Photo Credit: Manav Manglani)
(Photo Credit: Manav Manglani)