उर्मिला मातोंडकर ने बॉलीवुड छोड़ने को लेकर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- कमबैक के लिए तैयार
बॉलीवुड की लेजेंडरी एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर हमेशा से ही अपनी वरसटिलिटी और स्ट्रॉन्ग परफॉरमेंसेस के लिए जानी जाती रही हैं.
लेकिन पिछले कुछ सालों में लोगों का यह परसेप्शन बन गया कि उन्होंने बॉलीवुड छोड दिया है. हाल ही में उर्मिला ने इस बारे में खुलकर बात की और बताया कि यह पूरी तरह मिसअंडरस्टैंडिंग है.
उर्मिला ने कहा कि उन्होंने कभी भी एक्टिंग को पर्मानेन्टली क्विट किया ही नहीं. बस वे सेलेक्टिव रही हैं और अपने लिए मीनिंगफुल रोल्स की तलाश में थीं.
उन्होंने साफ कहा है कि'मैंने सिर्फ ऐसा इंतजार किया है जो मेरे टैलेंट और पैशन के साथ फिट बैठता हो. यह समय ही था जब मुझे कुछ नया एक्सप्लोर करने का मौका मिला.'
उन्होंने ये भी बताया कि पिछले कुछ सालों में उन्होंने कुछ स्पेशल प्रोजेक्ट्स और टीवी शोज़ भी किए हैं.लेकिन बड़े फिल्म रोल्स कम ही मिले.
इस वजह से लोगों को लगा कि उन्होंने इंडस्ट्री छोड दी लेकिन अब उर्मिला फिर से एक्साइटिंग अपॉर्च्युनिटीज तलाश रही हैं और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी जल्दी ही अपनी मौजूदगी दिखाने वाली हैं.
उर्मिला ने अपने करियर के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें हमेशा से अलग-अलग जॉनर्स में काम करना पसंद रहा है.
रंगीला, सत्य, कौन, भूत जैसी फिल्मों में उनकी वरसटिलिटी साफ दिखाई देती है. उन्होंने कहा कि उन्हें कभी खुद को किसी एक तरह के रोल तक रिस्ट्रिक्ट नहीं करना पड़ा हैं.
इसके साथ ही उन्होंने इंडस्ट्री में पे और अपॉर्च्युनिटीज के बारे में भी बताया हैं.उन्होंने कहा कि आजकल पे स्ट्रक्चर्स पहले से बेहतर हैं और एक्ट्रेसेस को भी पहले से ज्यादा रिस्कॉग्निशन मिल रही है.
उर्मिला की यह बात साफ कर देती है कि वह हमेशा बॉलीवुड का हिस्सा रही हैं और अब भी अपने कमबैक के लिए तैयार हैं. उनके फैंस के लिए यह एक खुशखबरी है कि जल्द ही उनकी डायनामिक प्रेजेंस फिर से बड़े स्क्रीन पर देखने को मिलेगी.