भक्ति में लीन हुईं एली अवराम, खुद को बताती हैं कृष्ण का भक्त, घंटों करती हैं पूजा
एली अवराम इन दिनों स्पिरिचुअलिटी की ओर मुड़ गई हैं. हैं. वो खुद को कृष्ण भक्त बताती हैं. एक्ट्रेस इस्कॉन मंदिर में घंटो बैठकर पूजा करती हैं.
एली इसे आम मंदिर दर्शन नहीं, बल्कि एक गहरा और निजी भावनात्मक कारण बताती हैं. वो कहती हैं कि उनके अंकल ने उनका नाम कृष्णा रखा है.
IANS से बातचित में एली ने कहा, 'मैं कृष्ण कॉन्शसनेस में बहुत विश्वास करती हूं. भगवान कृष्ण से मेरा बहुत सुंदर कनेक्शन है.'
जब से मैं इंडिया आई हूं, तब से मैं इन चीजों को सीख रही हूं. मेरे अंकल ने ने मुझे कृष्ण नाम दिया और वहीं से मेरी जर्नी शुरू हुई.
एली ने बताया कि उनको मंदिर में बैठकर काफी देर तक शांत माहौल में भक्ति और ऊर्जा को महसूस करना अच्छा लगता है.
वो अक्सर इस्कॉन मंदिर जाती हैं, जो किसी पब्लिक अपीयरेंस से ज्यादा, एक निजी और आत्मिक ठहराव जैसा होता है. वहां वो अपने बिजी प्रोफेशनल जीवन से थोड़ा ठहराव लेती हैं.
बता दें, स्वीडीश मूल की एली 35 साल की हैं. उन्होंने 2013 में मिक्की वायरस से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. तबसे वो यहीं बस गई.