Theatre Releases This Week: क्रिसमस पर बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर! 'वृषभ' से भिड़ेगी 'एनाकोंडा', 'तू मेरी मैं तेरा...' भी होगी रिलीज
'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' एक रोमांटिक फिल्म है जो 25 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. समीर विद्वंस के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे लीड रोल में नजर आएंगे.
साउथ स्टार मोहनलाल की फिल्म 'वृषभ' का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. कई बार रिलीज डेट पोस्टपोन होने के बाद अब ये फिल्म भी 25 दिसंबर को बड़ पर्दे पर आ रही है.
हॉलीवुड फिल्म 'एनाकोंडा' भी इस क्रिसमस रिलीज के लिए तैयार है. इस एक्शन-कॉमेडी फिल्म में पॉल रूड, जैक ब्लैक, स्टीव ज़ाह्न, थांडीवे न्यूटन, डेनिएला मेल्चियर और सेल्टन मेलो अहम रोल में होंगे.
'प्रजापति 2' हिट बंगाली फिल्म 'प्रजापति' का सीक्वल है जो 25 दिसंबर को रिलीज हो रही है. अविजीत सेन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती और देव एक बार फिर लीड रोल में दिखाई देंगे.
25 दिसंबर को एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'मार्क' भी रिलीज हो रही है. विजय कार्तिकेय के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में किच्चा सुदीप बतौर लीड एक्टर नजर आएंगे.
तेलुगु फिल्म 'चैंपियन' एक पीरियड एक्शन स्पोर्ट्स ड्रामा है. 25 दिसंबर को रिलीज हो रही इस फिल्म में रोशन मेका और अनास्वरा राजन अहम रोल अदा करते नजर आए हैं.
'सिराई' एक तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म है जो इस क्रिसमस पर रिलीज हो रही है. विक्रम प्रभु स्टारर इस फिल्म को सुरेश राजकुमारी ने डायरेक्ट किया है.