International Yoga Day 2023 पर पापा के साथ योग करते दिखे जेह बाबा, तो तैमूर ने की बॉक्सिंग
करीना अपनी फिटनेस का बहुत ध्यान रखती हैं और इसके लिए वो वर्कआउट के अलावा रेगुलर योग भी करती हैं.
करीना के साथ-साथ उनके पति और बॉलीवुड एक्टर सैफ अली ख़ान भी अपनी फिटनेस का काफी ध्यान रखते हैं. सैफ और करीना तो छोड़िए उनके बच्चे तैमूर अली खान और जेह भी अभी से अपनी हेल्थ का ध्यान रखते हैं.
या यूं कहिए कि उनकी मम्मी उनकी हेल्थ का ध्यान रखती हैं.तभी तो जेह बाबा और तैमूर ने अभी से योग और बॉक्सिंग करना शुरू कर दिया है.
आज इंटरनेशनल योगा डे 2023 के मौके पर करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर दो कूल पिक्चर्स शेयर की हैं इन फोटोज़ में जेह, सैफ अली ख़ान के साथ योग करते दिख रहे हैं तो वहीं तैमूर पीछे बॉक्सिंग करते नज़र आ रहे हैं.
फोटो में आप देख सकते हैं कि तैमूर ने केवल नेकर पहना हुआ है और वो योग करने में पापा को कॉपी कर रहे हैं वहीं तैमूर पीछे बॉक्सिंग कर रहे हैं. हालांकि कुछ लोग जूते पहनकर योग करने पर सैफ की आलोचना भी कर रहे हैं.
वैसे ये पहली बार नहीं है जब करीना ने अपने बच्चों की फिटनेस से जुड़ा कोई पोस्ट शेयर किया हो. एक्ट्रेस ने बीते दिनों सिब्लिंग्स डे पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें तैमूर, सैफ के बड़े बेटे इब्राहिम के साथ नज़र आ रहे थे. तैमूर बड़े भाई की तरह अपने एब्स फ्लॉन्ट कर रहे थे.