Shilpa Shetty House Pics: पत्नी शिल्पा शेट्टी और बच्चों के साथ इस 100 करोड़ के बंगले में रहते हैं राज कुंद्रा, देखें आलीशान घर की Inside तस्वीरें
अश्लील वीडियो बनाने का आरोप में घिरे बिजनेसमैन राज कुन्द्रा को कोर्ट ने 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. यानी कुछ दिन राज कुन्द्रा को आलीशान बंगले में नहीं बल्कि पुलिस लॉक-अप में गुजारने पड़ेंगे. लेकिन क्या आपको पता है कि राज कुन्द्रा एक आलीशान घर में रहते हैं. उनका घर किसी राजमहल से कम नहीं है. आईए आपको उनके इस आलीशान घर के अंदर की तस्वीरें दिखाते हैं.
शिल्पा का घर किनारा बॉलीवुड हस्तियों के सबसे महंगे घरों में तीसरे नंबर पर आता है. उनसे पहले अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान का घर मन्नत है.शिल्पा के घर में एक बड़ा सा खूबसूरत बार है जिसे देखकर ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये कितना लेविश है
शिल्पा शेट्टी अक्सर अपने लग्ज़रियस घर की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है. चाहे वो योगा करते हुए हों या बच्चों और पति के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए. फैंस को उनकी हर फोटो पसंद आती है
उनके घर में बेहद खूबसूरत डाइनिंग एरिया है. जिसमें एकसाथ कई लोग खाना खा सकते हैं. यानी एक छोटी-मोटी पार्टी तो आसानी से हो ही सकती है.
शिल्पा ने अपने पूरे घर में बहुत ही बोल्ड कलरों का यूज किया है. लिविंग एरिया भी बेहद खूबसूरत है. घर के कोने-कोने में एक्सपेंसिव एंटीक दिखाई देते हैं
गार्डन एरिया में योगा करती शिल्पा की ये तस्वीरें भी घर की भव्यता को दिखाने के लिए काफी हैं