Ulajh के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अजीबोगरीब ड्रेस पहनकर पहुंचीं Janhvi Kapoor, यूजर्स बोलें - ‘न्यू उर्फी आ गई’
जाह्नवी कपूर की ये तस्वीरें ‘उलझ’ फिल्म के एक इवेंट की है. जिसमें वो काफी स्टाइलिश लुक में नजर आई.
इस इवेंट में जाह्नवी कपूर ने व्हाइट और ब्लैक कलर की ऑफ शोल्डरन ड्रेस पहनी है. जिसपर आगे की तरफ ब्लेजर डिजाइन बना हुआ है.
जाह्नवी कपूर ने अपना ये लुक ग्लोसी मेकअप और खुले बालों के साथ पूरा किया है. इसके साथ ही उन्होंने हाथ में एक गोल्डन कड़ा भी पहना है.
जहां एक तरफ जाह्नवी का ये लुक उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं कुछ य़ूजर्स ने एक्ट्रेस को उर्फी जावेद की कॉपी बता दिया.
एक यूजर ने एक्ट्रेस तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘ये नई उर्फी आई गई..’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘उर्फी का स्टाइल क्यों कॉपी कर रही हैं..’
बता दें कि पिछले कई दिनों से जाह्नवी कपूर अपनी खास दोस्त राधिका मर्चेंट की शादी में बिजी चल रही थी.
इस शादी के एक फंक्शन में जाह्नवी कपूर ने लहंगे के साथ असली सोने से बना ब्लाउज पहना था. जिसमें एक्ट्रेस खूब चमचमाती दिखी.