Ulajh Trailer Launch Event: ‘उलझ’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में यूनिक स्टाइल में पहुंचीं जाह्नवी कपूर, टीम के साथ यूं दिए पोज
फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ के बाद अब जाहन्वी कपूर ‘उलझ’ के जरिए लोगों के दिलों पर छाने को तैयार है.
सोमवार के दिन मुंबई में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया. जिसमें जाह्नवी के अलावा फिल्म की पूरी टीम ने शिरकत की.
इस इवेंट में जाह्नवी कपूर ने ब्लैक और व्हाइट कलर की यूनिक ड्रेस पहनी हुई थी. जिसपर आगे तरफ ब्लेजर का डिजाइन बना है.
जाह्नवी ने अपना ये लुक खुले बालों और बेहद लाइट मेकअप के साथ कंपलीट किया है. तस्वीरें अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही हैं.
इनके अलावा इस इवेंट में रोशन मैथ्यू और राजेश तैलंग भी नजर आए. दोनों का फिल्म में दमदार किरदार है.
वहीं फिल्म में नजर आने वाले बेहतरीन एक्टर गुलशन दवैया इस दौरान ऑल ब्लैक लुक में दिखे. जिन्होंने रेड कार्पेट पर खूब पोज दिए.
राजेश तैलंग को इससे पहले पॉपुलर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 3’ में देखा गया था. इसमें उन्होंने गुड्डू पंडित के पिता का रोल निभाया है.
बता दें कि जाह्नवी कपूर की ये फिल्म 2 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.