पहली फिल्म से मचाया धमाल, फिर सुपरफ्लॉप साबित हुए ये स्टार्स, आज जी रहे गुमनाम जिंदगी
राजेंद्र कुमार के बेटे कुमार गौरव ने 1981 में फिल्म 'लव स्टोरी' से एंट्री की थी. ये फिल्म सुपरहिट रही और कुमार लड़कियों के दिलों में बस गए. लेकिन इसके बाद उनकी फिल्में कुछ खास नहीं चलीं और उनका करियर फ्लॉप साबित हुआ.
राजीव कपूर की पहली फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' (1985) ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया था. हालांकि फिल्म सुपरहिट थी, लेकिन राजीव कपूर अपने करियर को आगे नहीं बढ़ा सके और वे कपूर परिवार के सबसे बड़े फ्लॉप एक्टर्स में से एक बन गए.
हेमंत बिर्जे ने 1985 में 'एडवेंचर्स ऑफ टार्जन' से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. इस फिल्म को आडिएंस ने बेहद पसंद किया, लेकिन इसके बाद हेमंत की फिल्में अच्छी नहीं रहीं और वे फ्लॉप एक्टर्स की लिस्ट में आ गए.
1990 में आई फिल्म 'आशिकी' ने राहुल रॉय को रातों-रात स्टार बना दिया था. फिल्म और उसके गाने जवानों के बीच बहुत पापुलर हुए. लेकिन उसके बाद राहुल की ज्यादातर फिल्में फ्लॉप रहीं और उनका करियर वहीं रुक गया.
रोनित रॉय ने 1992 में 'जान तेरे नाम' से सफलता पाई. फिल्म हिट थी, लेकिन रोनित लीड हीरो के रूप में आगे नहीं चल पाए. वे ज्यादा तर सपोर्टिंग रोल्स करते रहे और लीड एक्टर के तौर पर उनका करियर सक्सेसफुल नहीं रहा.
तुषार कपूर ने 2001 में 'मुझे कुछ कहना है' से डेब्यू किया, जो हिट फिल्म थी. उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला. लेकिन लीड हीरो के तौर पर वो कुछ खास नहीं कर पाए और उनका करियर पीछे रह गया.
2001 की फिल्म 'स्टाइल' से साहिल खान ने डेब्यू किया. उनकी फिटनेस और लुक्स के वजह से बहुत उम्मीदें थी. लेकिन फिल्मों में सक्सेस न मिलने पर वो जल्दी एक्टिंग छोड़कर बिजनेसमैन बन गए.