Tom Cruise से लेकर माइली साइरस तक, इन सितारों ने फेम पाने से पहले बदल लिए थे अपने नाम
हॉलीवुड के कई फेमस सेलेब्रिटीज हैं जिन्होंने अपनी पहचान बनाने से पहले ही अपने असली नाम बदल लिए थे.जिनमें से पहले नंबर पर टॉम क्रूज हैं, जिन्हें हॉलीवुड का सबसे दमदार एक्टर माना जाता है. उनका पूरा नाम थॉमस क्रूज मैपोथर IV था लेकिन एक एजेंट की सलाह पर उन्होंने अपना नाम बदलकर टॉम क्रूज कर दिया.
जॉन लीजेंड का असली नाम जॉन रोजर स्टीफन्स था. लीजेंड नाम तो उन्हें उनके दोस्तों ने ही मजाक में दिया था, लेकिन बाद में यही नाम उनकी असली पहचान बन गई.
कैटी पेरी का असली नाम कैथरीन एलिजाबेथ हडसन था. उन्होंने अपनी मां का सरनेम पेरी अपनाया और बन गईं केटी कैटी पेरी.
माइली साइरस का असली नाम डेस्टिनी होप साइरस था. लेकिन बचपन में उन्हें स्माइली कहा जाता था, जो बाद में माइली बन गया और फिर उन्होंने अपना नाम ही ऑफिशियली बदल लिया.
डेमी मूर का जन्म नाम डेमेट्रिया जीन गाइन्स था. उन्होंने अपने पहले पति फ्रेडी मूर का सरनेम लिया और वही नाम आगे चलकर फेमस हुआ.
मर्लिन मुनरो का असली नाम नॉर्मा जीन मोर्टेन्सन था.फिर बाद में उन्होंने अपनी मां का सरनेम मुनरो लिया और ‘मर्लिन’ नाम एक स्टूडियो हेड ने दिया, जिससे वो एक ग्लैमरस आइकन बन गईं.
जेनिफर एनिस्टन का नाम जेनिफर लिन अनास्तासाकिस था. उनका ग्रीक सरनेम थोड़ा मुश्किल था, इसलिए उनके पिता ने नाम छोटा कर के एनिस्टन कर दिया जो बाद में उनकी पहचान बन गई.