जब छोटे भाई अरबाज ने गुस्से में तोड़ दिए थे बॉलीवुड के ‘टाइगर’ के दांत, जानिए क्यों हुई थी भाईयों में मारपीट
बॉलीवुड के फेमस राइटर सलीम खान के तीन बेटे सलमान, अरबाज और सोहेल खान हैं. ऐसे में तीनों घर में खूब मस्ती और धमाल मचाते थे. लेकिन एक बार तीनों की ये मस्ती सलमान खान को काफी भारी पड़ गई. जिसकी वजह से एक्टर को अपना दांत गंवाना पड़ा.
इस बात का खुलासा सलमान ने कपिल शर्मा के शो पर किया था. एक्टर ने बताया था कि एक बार वो अपनी मौसी के घर गए थे. जहां वो अरबाज के साथ झूले पर खेल रहे थे.
जिस झूले पर ये दोनों भाई खेल रहे थे वो थोड़ा फिसलने वाला था. जब सलमान उसपर चढ़ने लगे तो अरबाज खेल से इतना चिढ़ गए कि सलमान को खींचकर नीचे गिरा दिया. जिसकी वजह से सलमान सीधा जमीन पर आके गिरे और उनके आगे के दो दांत टूट गए.
इस हादसे के बाद सलमान को कई दिनों तक नकली दांत लगाकर ही घूमना पड़ा था. इतना ही नहीं उन्हें मॉडलिंग के दिनों में भी नकली दांत लगाने पड़े थे.
बता दें कि सलमान, सोहेल और अरबाज तीनों के बीच काफी गहरी बॉन्डिंग है. तीनों अक्सर एक-दूसरे के साथ मस्ती करते हुए और त्योहार मनाते हुए नजर आते हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान को आखिरी बार फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में देखा गया था. अब एक्टर बहुत जल्द फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ होंगी.