फोटो क्लिक करने पर पैपराजी पर भड़कीं Kajol, बोलीं- इतनी देर से क्या कर रहे थे तुम लोग?
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 12 Jul 2023 04:53 PM (IST)
1
आज काजोल अपनी आने वाली सीरीज द ट्रायल का प्रमोशन कर रही हैं. ये 12 जुलाई को रिलीज होने जा रही है.
2
प्रमोशन के दौरान काजोल ऑरेंज पैट सूट में नजर आईं. उन्होंने पैपराजी को पोज भी दिए.
3
काजोल ने इंटरव्यू से पहले पैपराजी को पोज भी दिए. लेकिन जब काजोल को दोबारा पोज देने के लिए कहा गया तो उन्हें गुस्सा आ गया.
4
जब काजोल पोज देकर वापस जाने लगीं तो एक महिला उनके पास आईं और उन्होंने उसने कहा कि कुछ पैपराजी ने अभी फोटो नहीं लिए हैं.
5
ये सुनकर काजोल भड़क गईं और उन्होंने कहा- इतनी देर से क्या कर रहे थे तुम लोग?
6
हालांकि बाद में अपने गुस्से को साइड रखकर काजोल दोबारा पोज देने के लिए चली गईं और पैपराजी के लिए फिर से पोज दिए.