Tiger 3 Box Office Collection Day 3: सलमान खान की 'टाइगर 3' के कलेक्शन में आई गिरावट, तीसरे दिन नहीं तोड़ पाई 'जवान'-'गदर 2' का रिकॉर्ड
सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम है. फिल्म वीकडे पर भी अच्छा कलेक्शन कर रही है. हालांकि अब फिल्म शाहरुख और सनी देओल की फिल्म का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पा रही है.
टाइगर 3 का तीसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. जिसके बाद फिल्म 150 करोड़ के क्लब में एंट्री करने से चूक गई है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक टाइगर 3 ने तीसरे दिन 42.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 146 करोड़ हो गया है.
टाइगर 3 तीसरे दिन जवान और गदर 2 का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है. जवान ने तीसरे दिन करीब 77 करोड़ का कलेक्शन किया था.
वहीं गदर 2 की बात करें तो इसने तीसरे दिन 52 करोड़ का कलेक्शन किया था.
टाइगर 3 ने हालांकि पठान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पठान ने तीसरे दिन 39 करोड़ का कलेक्शन किया था.
टाइगर 3 की बात करें तो इसे मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सलमान के साथ कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.