वो सितारे जिनके सामने झुकता है बॉलीवुड के ‘टाइगर’ का सिर, एक को तो सलमान खान देते हैं पिता का दर्जा
सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर चर्चा में है. जो दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है. फिल्म में एक बार फिर एक्टर दमदार एक्शन करते दिखेंगे. इसी बीच हम आपको उन सितारों से मिलवा रहे हैं. जिनकी लिए सलमान के दिल में बहुत ही ज्यादा इज्जत और प्यार है.
अमिताभ बच्चन - इस लिस्ट का सबसे पहला नाम बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन है. बिग बी के साथ सलमान खान ने कई फिल्मों में काम किया है. जिसमें से बागबान आज भी फैंस के फेवरेट फिल्मों की लिस्ट में शामिल है. बता दें कि सलमान खान सिर्फ पर्दे पर ही नहीं रियल लाइफ में भी बिग बी से बहुत प्यार करते हैं. जब वो उनसे मिलते हैं तो सबसे पहले अमिताभ बच्चन के पैर छूते हैं.
धर्मेंद्र – लिस्ट का दूसरा नाम बॉलीवुड के हीमैन यानि धर्मेंद्र का है. धर्मेंद्र के लिए सलमान खान का प्यार किसी से छुपा नहीं है. दोनों जब भी साथ में स्पॉट किए जाते हैं तो इनके बीच कमाल की बॉन्डिंग देखने को मिलती है. साथ ही ये भी बता दें कि सलमान धर्मेंद्र को पिता की तरह ही मानते हैं. दोनों ने एकसाथ प्यार किया तो डरना क्या जैसी फिल्मों में काम किया है.
रजनीकांत – साउथ सिनेमा के भगवान कहे जाने वाले एक्टर रजनीकांत के लिए भी सलमान खान के दिल में बहुत इज्जत और प्यार है. इस बात को कई बार एक्टर पब्लिकली कबूल भी कर चुके हैं. एक्टर ने बताया था कि वो उनके बहुत बड़े फैन है.
मिथुन चक्रवर्ती – इन सभी के अलावा सलमान खान दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के साथ भी बेहद खास रिश्ता रखते हैं. सलमान एक्टर को अपना आइडियल मानते हैं और मिथुन भी सलमान को अपने बेटे की तरह ही समझते हैं.
सनी देओल – धर्मेंद्र के साथ-साथ सलमान खान उनके बड़े बेटे और एक्टर सनी देओल की भी बहुत इज्जत करते हैं. दोनों के बीच सालों से गहरी दोस्ती है. जब भी सलमान उनसे मिलती हैं तो बहुत ही तहजीब के साथ उनको गले लगाते हैं. बता दें कि इनकी जोड़ी जीत के अलावा कुछ और फिल्मों में भी नजर आ चुकी है.