अगर नाखून साफ नहीं, तो इंप्रेशन खराब! बॉलीवुड की यह एक्ट्रेस नेल्स देखकर भांप लेती हैं इंसान की पर्सनालिटी
परिणीति चोपड़ा बोलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं जिन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म में ही शानदार परफॉर्म कर ऑडियंस को अपना दीवाना बना लिया था.
इतना ही नहीं परिणीति चोपड़ा की ये खासियत है कि एक्ट्रेस लोगों के नाखून देखकर उनकी पर्सनैलिटी का अंदाजा लगा लेती हैं.
इतना ही नहीं एक्ट्रेस एक्टिंग के साथ–साथ पढ़ाई में भी अव्वल रही हैं. उन्हें इसके लिए प्रेसिडेंट से अवार्ड भी मिल चुका है. एक्ट्रेस ने खुद इस बात का खुलासा किया था.
परिणीति चोपड़ा ने बताया कि 12वीं में उन्होंने इकोनॉमिक्स में 97% लाकर उस साल का रिकॉर्ड तोड़ा था और इस वजह से उन्हें सम्मानित किया था.
दरअसल एक्ट्रेस अपनी फिल्म का प्रमोशन करने कपिल शर्मा के शो पर पहुंची और वहां उन्होंने बताया कि ये क्वालिटी उन्हें अपने पापा से मिली है.
परिणीति के पापा ने उन्हें बताया कि अगर किसी के नाखून अच्छे हो और वो उन्हें साफ रखता है तो उस इंसान की पर्सनैलिटी भी बहुत अच्छी होती है.
वहीं दूसरी ओर अगर किसी इंसान के नाखून टूटे हुए या गंदे होते हैं तो उस पर भरोसा नहीं करना चाहिए. एक्ट्रेस हमेशा ही इसके जरिए लोगों की पहचान करती हैं.