आमिर खान से लेकर आयशा टाकिया तक, ये मुस्लिम सेलेब्स नहीं खाते नॉनवेज, अपनाई वीगन डायट
एक्टर आयशा टाकिया आजमी ने फिल्म टार्जन: वंडर कार से डेब्यू किया था. इस फिल्म के लिए उन्हें काफी पसंद किया गया था. उनकी पॉपुलर फिल्मों की बात करें तो इसमें सोचा ना था, डोर हैं.
आयशा वीगन डायट लेती हैं. वो ग्रीन टी के साथ अपनी मॉर्निंग की शुरुआत करती हैं और पूरे दिन वीगन डायट पर फोकस रखती हैं. बता दें कि आयशा पहले मीट खाती थीं, लेकिन फिर उन्होंने धीरे-धीरे छोड़ दिया.
आमिर खान: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी अब नॉनवेज नहीं खाते हैं. पहले आमिर फिश, चिकन, मीट और एग्स खाते थे. लेकिन फिर वो नॉनवेज छोड़कर वीगन हो गए.
बता दें कि आमिर ने ऐसा अपनी एक्स वाइफ किरण राव के कहने पर किया था. आमिर ने बताया था कि किरण ने उन्हें एक वीडियो दिखाया था, जिसमें डॉक्टर्स बताते हैं कि किस तरह डायट चेंज करके सीरियस बीमारियों से बचा जा सकता है.
इरफान खान: दिवंगत एक्टर इरफान खान भी नॉनवेज नहीं खाते थे. उनके पापा उन्हें कई बार टीज भी करते थे. लेकिन इरफान ने नॉनवेज फूड की जगह वेजिटेरियन फूड को प्रिफर किया.
बता दें कि इरफान खान अब इस दुनिया में नहीं हैं. उनका 29 अप्रैल 2020 में निधन हो गया था.