पहली 'मिस इंडिया' आजमां चुकी हैं राजनीति में अपनी किस्मत, जानें वो अभिनेत्रियां जो आज भी है पॉलिटिक्स में सक्रिय
अभिनेत्री रेखा साल 2012 में कांग्रेस की तरफ से राज्य सभा के पद पर आ चुकी है. लेकिन इन दिनों वो राजनीति में ज्यादा सक्रिय नहीं रहती है.
अभिनेत्री हेमा मालिनी का फिल्मी करियर धमाकेदार रहा. इसी के साथ उन्होंने अपनी किसमत राजनीति में भी आजमायी जिसमें उनको काफी कामयाबी मिली. हेमा मालिनी मथुरा की सांसद है. उन्होंने 2014 के बाद 2019 में भी जीत हासिल की थी.
'क्योंकि सांस भी कभी बहू' से मशहूर हुई अभिनेत्री स्मृति ईरानी इस वक्त मोदी सरकार में मंत्री है. टीवी जगत में नाम काम कमाने वाली स्मृति ईरानी ने राजनीति में आने के बाद अभिनय से दूरी बना ली. उन्होंने अमेठी से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को 2019 लोकसभा चुनाव में हराया था.
फिल्म 'धूप' से डेब्यू करने वाली गुल पनाग ने राजनीति में साल 2003 में कदम रखा था. साल 2014 में उन्होंने आप पार्टी की ओर से चंडीगढ़ से चुनाव लड़ था जिसमें उन्हें हार मिली थी. आपको बता दें, गुल पनाग पहली मिस इंडिया हैं.
बॉलीवुड की अभिनेत्री जया बच्चन राजनीति में काफी एक्टिव दिखती है. एसपी पार्टी से वो तीन बार राज्य सभा सदस्य बन चुकी है. और अपने बयानों से सुर्खियों में बनी रहती है. जया बच्चन ने सांसद में आखरी बार बॉलीवुड में ड्रग मामले पर बयान दिया था.
साउथ से बॉलीवुड में धमाल मचाने वाली अभिनेत्री जया प्रदा ने राजनीति में अपना कदम तेलगु देसम जॉइन कर के की थी. जया प्रदा राज्य सभा की सदस्य भी रह चुकी है.
बॉलीवुड में अकसर मां के किरदार में दिखने वाली किरण खेर ने 2019 लोकसभा चुनाव में चंडीगढ़ से मैदान में उतरीं. उन्होंने बीजेपी की टिकट पर जीत हासिल की.