Films Releasing In September: एंटरटेनमेंट से भरपूर होगा सितंबर का महीना, रिलीज होंगी 'इमरजेंसी' से लेकर 'देवारा' जैसी फिल्में
फिल्म GOAT (ग्रेट ऑफ ऑल टाइम) में विजय लीड रोल में है, इसके अलावा प्रशांत मोहन, प्रभु देवा और मीनाक्षी चौधरी जैसे स्टार्स भी फिल्म का हिस्सा हैं. फिल्म में विजय डबल रोल में नजर आएंगे. ये फिल्म 5 सितंबर को पर्दे पर आएगी.
कंगना रनौत की पीरियड-ड्रामा 'इमरजेंसी' 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म में 1975 में देश में लगी इमरजेंसी के दौर को दिखाया गया है. कंगना रनौत फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में दिखेंगी.
'द बकिंघम मर्डर्स' में करीना कपूर एक जासूस सार्जेंट जसमीत भामरा का किरदार निभाती दिखेंगी. फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री है जो 13 सितंबर को थिएटर्स में दस्तक देने के लिए तैयार है.
विक्रांत मैसी और दीपक डोबरियाल की क्राइम-थ्रिलर फिल्म 'सेक्टर 36' भी रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म से आदित्य निंबालकर अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म 13 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.
अपारशक्ति खुराना और इश्वाक सिंह की फिल्म 'बर्लिन' भी 13 सितंबर को ही रिलीज होगी. अतुल सभरवाल के डायरेक्शन में बनी ये स्पाई-थ्रिलर जी5 पर स्ट्रीम होगी.
सिद्धांत चतुर्वेदी की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'युध्रा' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. अब फिल्म भी 20 सितंबर को थिएटर्स में दस्तक देने जा रही है. फिल्म में मालविका मोहनन, राघव जुयाल और राम कपूर भी नजर आएंगे.
फिल्म 'बिन्नी एंड फैमिली' से वरुण धवन की भांजी अंजिनी धवन बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. जेनरेशन गैप और उससे जुड़े विवादों को दिखाती ये फिल्म 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
'देवारा- पार्ट 1' इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. जूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान स्टारर ये फिल्म 27 सितंबर को रिलीज के लिए तैयार है.