जब तब्बू के सिर पर डायरेक्टर ने पलट दी थी तेल की पूरी बोतल, किस्सा जानकर रह जाएंगे दंग
तब्बू ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बाल कलाकार के तौर पर की थी. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री फिल्म ‘कूली नंबर-1’ के जरिए ली थी. आपको आज तब्बू की हिट फिल्मों में से एक ‘विरासत’ का वो किस्सा बताएंगे जब डायरेक्टर प्रियदर्शन एक्ट्रेस से काफी परेशान हो गए थे.
साल 1997 में आई फिल्म ‘विरासत’ में तब्बू और अनिल कपूर लीड किरदार में थे. इस फिल्म में पूजा बत्रा और अमरीश पुरी भी मुख्य किरदार में थे.
इस फिल्म में तब्बू एक गांव की भोली भाली लड़की का किरदार निभा रही थीं. इस किरदार में ढलने के लिए तब्बू ने पूरी मेहनत की थी लेकिन प्रियदर्शन उनका देहाती लुक और ज्यादा पुख्ता करना चाहते थे.
एक इंटरव्यू के दौरान खुद तब्बू ने ये किस्सा बताया था. तब्बू ने कहा कि प्रियदर्शन चाहते थे कि मेरे बाल और ज्यादा ऑयली हों और मेरा लुक एक ग्रामीण औरत के जैसा लगे.
एक्ट्रेस ने बताया कि हेयर स्टाइलिस्ट ने मुझे थोड़ा और जेल लगाने के लिए कहा ताकि बाल ऑयली लग सकें. जब मैं सेट पर गई तो प्रियदर्शन बोले कि मैंने तुम्हें बालों में और ऑयल लगाने के लिए कहा था.
तब्बू कहती हैं कि मैंने प्रियदर्शन से कहा कि हां मैंने तेल लगाया है देखिए मेरे बाल शाइन कर रहे हैं. मेरी इस बात पर प्रियदर्शन चुप रहे और फिर वो थोड़ी देर बाद मेरे पीछे से आए और नारियल के तेल की पूरी बोतल मेरे सिर में डाल दी.
इसके बाद प्रियदर्शन बोले कि बालों में तेल लगाना इसे कहते हैं. तब्बू बताती हैं कि इसके बाद मेरे लिए शूटिंग के लिए तैयार होना और ज्यादा आसान हो गया था क्योंकि फिर मुझे किसी तरह का कोई हेयरस्टाइल नहीं बनाना होता था.