TBMAUJ Worldwide BO Collection: शाहिद-कृति की फिल्म की 100 करोड़ के क्लब में हुई एंट्री, वर्ल्डवाइड बना डाला ये रिकॉर्ड
9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई रोम-कॉम तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में ऑडियंस की खूब भीड़ पहुंच रही है.
इस फिल्म को रिलीज हुए दो हफ्ते हो चुके हैं और ये बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है.
इसी के साथ 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' घरेलू ही नहीं वर्ल्डलाइड बॉक्स ऑफिस पर भी खूब नोट छाप रही है
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया की वर्ल्डवाइड परफॉर्मेंस की बात करें तो 10वें दिन इस फिल्म ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है.
शाहिद कपूर की इस फिल्म ने 10वें दिन वर्ल्डवाइड 8 करोड़ की कमाई कर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
वहीं घरेलू बाक्स ऑफिस पर फिल्म ने 10वें दिन 6 करोड़ की कमाई की. इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 58.20 करोड़ रुपये हो गया है.
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया के वर्ल्डवाइड 100 करोड़ कल्ब में एंट्री करते ही शाहिद और कृति ने भी नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
दरअसल तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया वर्ल्डवाइड 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली शाहिद कपूर की चौथी फिल्म है. इससे पहले पद्मावत, कबीर सिंह और आर राजकुमार इस क्लब में शामिल हो चुकी हैं.
वहीं आदिपुरुष, हाउसफुल 4, दिलवाले और लुका छिपी के बाद 100 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली कृति सेनन की ये पांचवीं फिल्म है.
इतना ही नहीं तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया वर्ल्डवाइड 100 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली साल 2024 की चौथी फिल्म है.