कभी एक दूसरे के दीवाने थे शाहिद-करीना, चार साल के रिश्ते के बाद हो गया था ब्रेकअप, आखिर किसने की थी बेवफाई?
बॉलीवुड में रिश्तों का टूटना और बनना आम बात है. यहां जो जोड़ी सालों से रिलेशनशिप में नजर आती है वो ही अचानक ब्रेकअप की अनाउंसमेंट कर फैंस को सदमा दे देती हैं. शाहिद कपूर और करीना कपूर भी बीटाउन के सबसे पॉपुलर कपल हुआ करते थे लेकिन चार साल के रिश्ते को इस जोड़ी ने झट से तोड़ दिया था. आखिर ऐसा क्या हुआ था कि इन्होंने ब्रेकअप कर लिया था.
करीना कपूर और शाहिद कपूर कभी बीटाउन में अपने अफेयर को लेकर खूब सुर्खियों में रहते थे. दोनों एक दूसरे के दीवाने थे. लोग इनका प्यार देखकर ये तक कहते थे कि ये जोड़ी मेड फॉर इच अदर है.
लेकिन इस जोड़ी का ब्रेकअप क्यों हुआ था? इसकी असल वजह आज तक नहीं पता चल पाई है. हालांकि डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक शाहिद के एक फ्रेंड ने करीना की वजह से इनका रिश्ता टूटने की बात कही थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहिद कपूर ने फ्रेंड ने दावा किया था कि करीना कपूर ने जब वी मेट एक्टर को धोखा दिया था.
शाहिद के फ्रेंड ने बताया था कि करीना एक को-स्टार के साथ आउटडोर शूट के लिए गई थी. वहीं एक्ट्रेस के उनके इश्क के पेंचे को-स्टार संग लड़ गए थे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहिद के फ्रेंड ने आगे खुलासा किया था कि करीना के सीक्रेट अफेयर के बारे में एक्टर को पता चल गया था और इसी के बाद इनके रिश्ते में दरार आ गई थी.
बता दें कि नेहा धूपिया के एक चैट शो में शाहिद कपूर से जब सवाल किया गया था कि किसी ने उन्हें कभी प्यार में धोखा दिया है? इस पर कबीर सिंह एक्टर ने कहा था, “ मैं एक के बारे में कह सकता है लेकिन दूसरे के बारे में डाउट है. हालांकि मैं उनका नाम नहीं लेना चाहता.”
बता दें कि शाहिद और करीना अब अपनी-अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं.
शाहिद कपूर अब मीरा कपूर से शादी करके काफी खुश हैं और वे भी एक बेटी और एक बेटे के पिता हैं.
image 9