Tere Ishk Mein Trailer Launch: व्हाइट गाउन में अप्सरा बनकर पहुंचीं कृति सेनन, धनुष का दिखा डैशिंग अवतार, देखें तस्वीरें
‘तेरे इश्क’ में का ट्रेलर मुंबई में एक शानदार इवेंट में लॉन्च किया गया. जिसमें फिल्म की पूरी स्टारकास्ट पहुंची थी.
इस इवेंट में फिल्म के मेन लीड एक्टर कृति सेनन और धनुष सजधज कर पहुंचे. दोनों ने स्टेज पर एकसाथ मीडिया को कई पोज भी दिए.
कृति सेनन अपनी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में व्हाइट आउटफिट पहनकर कहर ढहाती हुई नजर आई हैं.
एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर का डीपनेक फ्लोर लेंथ गाउन पहना हुआ है. इस लुक को एक्ट्रेस ने मैचिंग जैकेट, झुमके और ग्लोसी मेकअप संग पूरा किया.
वहीं फिल्म में शंकर का रोल निभा रहे पॉपुलर एक्टर धनुष इस दौरान ब्लू कलर के सूट में दिखे. उन्होंने गले में रुद्राक्ष माला भी पहनी थी.
फिल्म के ट्रेलर ही नहीं बल्कि इस इवेंट में भी कृति और धनुष के बीच शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली. अब दोनों की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं.
कृति और धनुष ने इवेंट में मीडिया से ना सिर्फ बातचीत की बल्कि उनके साथ फोटोज भी क्लिक करवाई. बता दें कि ये फिल्म 28 नवंबर को रिलीज होने वाली है.