Same to Same: पिता Saif Ali Khan की डिट्टो कॉपी लगते हैं Taimur, यकीन न हो तो देख लीजिए ये तस्वीरें
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) के लाडले बेटे तैमूर (Taimur) की क्यूटनेस के आगे सब फेल हैं. वो बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर स्टार किड हैं. पैपराजी तो जैसे उनके लिए अपने कैमरे तैयार रखते हैं. तैमूर की हर फोटो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती हैं. तैमूर जब से पैदा हुए हैं तभी से वो पैपराजी के फेवरेट हैं. कई लोग कहते हैं कि उन्हें इनती क्यूटनेस उनकी मां करीना कपूर से मिली हैं. लेकिन हकीकत तो ये है कि वो अपनी मां जैसे नहीं बल्कि पिता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की हुबहू कॉपी लगते हैं.यकीन नहीं होता तो आप खुद ही देख लीजिए उनकी तस्वीरें.
मां शर्मिला टैगोर की गोद में बैठे सैफअली खान की इस फोटो को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि तैमूर बिलकुल उनकी तरह ही दिखते हैं. तैमूर की स्माइल एकदम अपने पिता की तरह है.
इस तस्वीर को देखकर भी यही कहा जा सकता है कि समय बदल गया है और तैमूर के रूप में एक बार फिर सैफ अपने बचपन को देख सकते हैं.
सैफ अली की ये तस्वीर भी ऐसी ही एक तस्वीर हैं, इस फोटो को देखकर आप भी यही बात कह उठेंगे.
इन तस्वीरों में बस वक्त का ही अंतर दिखाई दे रहा हैं. एक तस्वीर तब की हैं जब वो खुद करीब एक साल के रहे होंगे और दूसरी तस्वीर में उनका बेटा तैमूर हैं जिसकी उम्र भी एक या दो साल के आसपास ही दिख रही हैं
तैमूर ने शरारत तो जैसे अपने पिता से ही सीखी हैं. तैमूर अगर नॉटी बच्चे हैं तो उनकी पिता भी कुछ कम नहीं थे
करीना कपूर और सैफ अली खान को उनके बेटे के नाम को लेकर कई बार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. लेकिन करीना का साफ कहना है कि उन्होंने अपने बच्चों का नाम वो रखा जो उन्हें सुनने में अच्छा लगा. ट्रोलर्स के हिसाब से वो अपनी जिन्दगी के फैसले नहीं ले सकतीं.