शादी के बाद पहली बार Rahul Vaidya और Disha Parmar के घर विराजे थे गणपति, अब धूमधाम से की विदाई, फैंस के साथ खूब झूमे
मंगलवार को राहुल वैद्य और दिशा परमार के घर विराजे गणपति ने भी विदाई ली. और उनका विसर्जन धूमधाम से किया गया.
राहुल वैद्य और दिशा परमार ने जुलाई में शादी की थी और शादी के बाद पहले गणेश उत्सव पर इनके घर विराजे थे गणपति. और मंगलवार को बप्पा को विदाई दी गई.
इस खास मौके पर राहुल वैद्य और दिशा परमार बप्पा को लेकर विसर्जन के लिए पहुचे थे. इस दौरान दोनों ही ट्रेडिशनल अंदाज में दिखे.
राहुल वैद्य ने भूरे रंग का कुर्ता और चूड़ीदार पाजामा पहना था तो वहीं दिशा परमार ग्रे कलर के प्रिंटेड सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
वहीं दिशा और राहुल को अपने बीच पाकर फैंस भी झूम उठे और खूब धूमधाम से बप्पा का विसर्जन किया गया. राहुल ने भी फैंस को बिल्कल निराश नहीं किया.
इन दिनों राहुल वैद्य और दिशा परमार पर बप्पा का आशीर्वाद भी खूब बना हुआ है. राहुल जहां पहले से ज्यादा फेमस हो गए हैं तो वही दिशा के करियर की गाड़ी भी पटरी पर फिर से लौट आई है.