जवान दिखने के लिए एक बार Tabu ने खरीद ली थी इतनी महंगी क्रीम, कहा- दोबारा कभी नहीं करूंगी...
एक्ट्रेस तब्बू अपने अभिनय से तीन दशकों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रही हैं. तब्बू को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगा पाना जरा मुश्किल है.
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब तब्बू से पूछा गया कि वो ऐसा क्या कर रही हैं जिससे उनकी उम्र उनके चेहरे पर नजर नहीं आती. तब्बू ने इसका बड़ा ही मजेदार अंदाज में जवाब दिया.
फिल्म कंपेनियन के साथ बातचीत में, तब्बू से पूछा गया कि वह रिवर्स-एज के लिए क्या कर रही है. उन्होंने हंसते हुए कहा कि कोई खास डे रूटीन नहीं है जिसका वह पालन करती हैं, हालांकि वह अपनी छवि से अवगत है और वह इसे बनाए रखने के लिए काम करती हैं.
उन्होंने कहा, कोई सीक्रेट नहीं है. मेरी मेकअप आर्टिस्ट मिताली मुझसे कह रही थी, 'मैडम, स्किन अच्छी लग रही है, कोई होम नुस्का आप कर रही हैं या क्या?' मैंने कहा, हां थोड़ी कॉफी लगा ली थोड़ा कोई प्लांट लगा लिया.. तो वह कहेंगी, 'आप ऐसा नहीं कर सकते, आपको इस क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए', और वह कुछ 50,000 रुपये की क्रीम का सुझाव देगी.''
तब्बू ने कहा, ''मैंने एक बार खरीद लिया, बस. आगे नहीं खरीदूंगी.'' यह पूछे जाने पर कि क्या उनके लुक के पीछे का कारण हैप्पीनेस है?
इस पर तब्बू ने कहा कि इसका कारण शायद मेरे जीन्स हैं और कहा, ऐसा कुछ भी नहीं है जो मैं अपने चेहरे के लिए बहुत कुछ करती हूं लेकिन हां मैं इस बात का खयाल रखती हूं कि मैं अच्छी दिखूं.''
उन्होंने कहा, सिर्फ एक्टर होने के कारण ही नहीं, हर कोई हमेशा सुंदर दिखना चाहता है. मैं कोशिश करती हूं प्रेसेंटेबल और फिट लगने की कोशिश करती हूं.''
वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही नेटफ्लिक्स फिल्म 'खुफिया' में नजर आएंगी. इसका निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया है.