अजय देवगन के सामने अपने क्रश के बारे में बात नहीं कर सकतीं तब्बू! रिलेशनशिप को लेकर किया था ये खुलासा
तब्बू और अजय देवगन की दोस्ती 30-32 साल पुरानी है. स्क्रीन पर ये कपल बहुत शानदार लगता है. ऐसे में अजय संग तब्बू ने विजयपथ, हकीकत, तकशक, जैसी तमाम फिल्में कीं.
तब्बू ने एक बार बताया था कि उनके सिंगल रहने के पीछे का कारण अजय देवगन हैं. 2017 में तब्बू ने एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा था- मेरे सिंगल रहने का कारण अजय है, मेरे रिलेशन इनकी वजह से सफल नहीं रहे.
मुंबई मिरर के मुताबिक तब्बू ने कहा था- 'अजय मेरे कजिन समीर आर्या के दोस्त थे. हम आसपास ही रहते थे. हम दोस्त भी बन गए थे फिर भी ये मेरी जासूसी किया करते थे. जो लड़का मुझसे बात करता उसे ये मिलकर धमका आते थे. दोनों ऐसे कई लड़कों को मार चुके थे. बहुत दबंग बनते थे. आज मैं सिंगल हूं इसी वजह से.'
तब्बू ने एक टीवी शो के दौरान भी मजाकिया अंदाज में अजय के सामने इस बात का जिक्र किया था. तब्बू से पूछा गया था- आपने कभी अजय सर को नहीं बताया कि आपका क्रश कौन है? इस पर तब्बू ने रिएक्शन देते हुए कहा था- आपको लगता है मैं इन्हें बताऊंगी, इन्हें?
तब्बू के इस जवाब पर अजय देवगन ने कहा था इट्स मी. मैं हूं इनका क्रश. ये सुन कर तब्बू के चेहरे पर हंसी आ गई थी. वहीं फैंस ने नोटिस किया था कि तब्बू ने अजय की इस बात को डिनाय भी नहीं किया.
हालांकि फिल्म इंडस्ट्री में रहते हुए तब्बू का नाम संजय कपूर से भी जुड़ा था, वहीं साउथ एक्टर नागार्जुन संग भी उनका नाम जोड़ा गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों 10 साल तक रिलेशन में रहे थे.
बता दें, तब्बू 51 साल की हैं और सिंगल हैं. तब्बू का पूरा नाम है तबस्सुम फातिमा हाशमी.
तब्बू हैदराबादी मुस्लिम फैमिली से नाता रखती हैं.
तब्बू ने कई तमिल, तेलुगू, मलयालम, बंगला भाषी फिल्मों में भी काम किया. इतना ही नहीं तब्बू एक अमरीकी फिल्म में भी काम कर चुकी हैं.