कई स्टार्स संग रहे अफेयर, फिर भी क्यों आज तक कुंवारी हैं तबू? अजय देवगन ने बताया था सच!
तबू बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में में काम किया है. इस दौरान उनका कई स्टार्स केे साथ नाम भी जुड़ा लेकिन एक्ट्रेस 53 साल की उम्र में भी सिंगल जिंदगी गुजार रही हैं.
वहीं तबू के फ्रेंड अजय देवगन ने एक बार एक्ट्रेस के अभी तक शादी कृना करने की वजह बताई थी.
नवोदय टाइम्स के साथ एक थ्रो बैक इंटरव्यू में अजय देवगन ने खुलासा किया कि एक बार उनसे पूछा गया था कि तब्बू एक सुटेबल आदमी में क्या देखती हैं? इस पर अजय ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया था, तब्बू को मैं चाहिए, उसको वो मिल नहीं सकता. उन्होंने तुरंत खुद को सही करते हुए कहा, मतलब मेरे जैसा यार. मेरे जैसा और कोई दुनिया में नहीं है.
तब्बू ने फिक कहा, बिल्कुल, मैं समझ गई मेरी जान और एक्टर का हाथ चूम लिया. उन्होंने आगे कहा, ये ऐसे हैं तो मुझे बर्दाश्त कर पाते हैं. कुछ और होते तो शायद मुझे बर्दाश्त नहीं कर पाते.
तबू ने आगे कहा, मेरी तो शादी भी नहीं हुई, तुमने तो फिर भी शादी कर ली, बच्चे कर लिए.
तब्बू और अजय देवगन की शानदार केमिस्ट्री की झलक पहली बार 1994 में विजयपथ में देखी गई थी. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, जैसे कि तक्षक, दृश्यम 2 और अन्य.
शुरुआत में, अजय और तबू के रिलेश्नशिप में बोने की भी अफवाहों पर चर्चा हुई, लेकिन बाद में दर्शकों ने उनकी खूबसूरत दोस्ती को पहचान लिया और आखिरकार अटकलों पर विराम लगा दिया.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, तब्बू जल्द ही अक्षय कुमार और परेश रावल अभिनीत भूत बंगला में नज़र आएंगी.
अजय देवगन की बात करें तो उन्हें आखिरी बार आज़ाद में देखा गया था। इसके बाद, उनकी रेड 2, सन ऑफ़ सरदार 2 और दे दे प्यार दे 2 रिलीज़ के लिए तैयार हैं.