टीवी से गायब हुईं 'तारक मेहता' की ‘गुलाबो’, अब ऐसे कमा रही हैं करोड़ों रुपए
सिंपल कौल एक वक्त पर टीवी की दुनिया में खूब पॉपुलर थी. एक्ट्रेस असली पहचान सीरियल ‘शरारत’ से मिली थी. जिसमें वो ग्लैमरस लुक में नजर आई थी.
इस शो के बाद सिंपल ने 'कुसुम', 'कुटुम्ब', 'ये मेरी लाइफ है', 'खिचड़ी', और 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' जैसे शोज में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया.
लेकिन सिंपल कौल का किरदार जब ‘तारक मेहता’ में खत्म हुआ था. एक्ट्रेस तभी से एक्टिंग से गायब हैं. दरअसल उन्हें इसके बाद कुछ अच्छा काम नहीं मिल रहा था. इसलिए उन्होंने टीवी से दूरी बना ली.
सिंपल ने एक्टिंग को अलविदा कहने के बाद बिजनेस की तरफ रुख किया. जो आज काफी सक्सेफुल हो चुका है. एक्ट्रेस इससे करोड़ों रुपए की कमाई भी कर रही हैं.
खबरों की मानें तो एक्ट्रेस के मुंबई में कुछ रेस्टोरेंट हैं. जिसे वो एक्टर मोहित मलिक के साथ मिलकर चला रही है. इससे उनकी तगड़ी कमाई होती है.
टाइम्स नाउ को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने एक्टिंग पूरी तरह से नहीं छोड़ी, कुछ अच्छा काम आया तो वापसी कर सकती हैं. लेकिन फिलहाल वो कई रेस्टोरेंट चला रही हैं.
बता दें कि सिंपल कौल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. एक्ट्रेस को इंस्टा पर हजारों लोग फॉलो करते हैं.