'भारत जोड़ो यात्रा' में पहुंचीं थीं Swara Bhaskar, अब एक्ट्रेस के रिसेप्शन में राहुल गांधी ने बढ़ाई रौनक, कई दिग्गजों ने कपल को दी बधाई!
पिछले महीने कोर्ट मैरिज के बाद स्वरा और फहाद ने वेडिंग रिसेप्शन दिया. कपल के प्री वेडिंग फंक्शन से लेकर रिसेप्शन तक दिल्ली में हुई है.
बीते दिन स्वरा और फहाद ने अपनी शादी की ग्रैंड रिस्पेशन पार्टी होस्ट की थी. दिल्ली के एयरफोर्स ऑडिटोरियम में ग्रैंड रिस्पेशन पार्टी रखी गई थी.
स्वरा ने अपनी रिस्पेशन पार्टी में गोल्डन एम्ब्राइडरी के साथ पिंक और रेड कलर के कॉम्बिनेशन वाले लहंगा पहना था. इस आउटफिट में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं. स्वरा ने एक स्टेटमेंट नेकलेस, मैचिंग ईयररिंग्स, मांग टीका, कुछ चूड़ियां और एक बड़ी रिंग के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था.
वहीं स्वरा के दूल्हे मिया फहाद ने शादी के रिसेप्शन के लिए आइवरी एंड गोल्डन कॉम्बिनेशन वाली शेरवानी पहनी थी जो उन पर जंच रही थी. रिस्पेशन के दौरान न्यूली वेड कपल ने जमकर तस्वीरें क्लिक कराई. फहद ने अपनी दुल्हनिया के गाल पर किस भी किया.
स्वरा और फहाद की खुशियों में शामिल होने के लिए राजनीति जगत से भी कई हस्तियां पहुंची थी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी रिसेप्शन पार्टी में पहुंचकर न्यूली वेड कपल को शुभकामनाएं दीं. इस दौरान राहुल ने स्वरा और फहाद के साथ तस्वीर भी क्लिक कराई.
स्वरा और फहाद ने रिस्पेशन पार्टी में पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी का गर्मजोशी के साथ वेलकम किया था.
राजधानी दिल्ली के चीफ मिनिस्टर अरविंद केजरीवाल भी स्वरा और फहाद की रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे थे.
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के पोलित ब्यूरो की सदस्य वृंदा करात भी स्वरा और फहाद के रिसेप्शन पार्टी में पहुंची थीं. उन्होंने भी न्यूली वेड कपल को शुभकामनाएं दीं.
स्वरा और फहाद की रिस्पेशन पार्टी में जया बच्चन भी पहुंची थीं. इस दौरान जया व्हाइट और येलो कॉम्बिनेशन के कुर्ते सेट में चेहरे पर मास्क लगाए हुए नजर आईं.
इससे पहले स्वरा और फहाद ने कव्वाली नाइट होस्ट की थी जिसमें समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने शिरकत की थी.
इस दौरान स्वरा सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के साथ काफी बातचीत करती हुई नजर आई थीं.